Move to Jagran APP

Liger: विजय देवरकोंड़ा ने अपनी फिल्म 'लाइगर' को लेकर किया था इतना बड़ा दावा, पुराना ट्वीट हो रहा है वायरल

Liger Release In Theater विजय देवरकोंड़ा इन दिनों अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म लाइगर के साथ-साथ अपने बयानों को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में विजय देवरकोंड़ा का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर एक बड़ा दावा किया है।

By Tanya AroraEdited By: Published: Thu, 25 Aug 2022 06:16 PM (IST)Updated: Thu, 25 Aug 2022 06:16 PM (IST)
liger actor vijay devarakonda old tweet viral on internet. Photo Credit/Instagram

 नई दिल्ली, जेएनएन। विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म 'लाइगर' में पहली बार अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में वर्ल्ड फेमस हैवी वेट चैंपियन माइक टायसन भी कैमियो रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में बाहुबली फेम राम्या कृष्णन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। लाइगर को दक्षिण भारतीय भाषाओं में मिक्स्ड रिव्यू मिल रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर विजय का एक पुराना ट्वीट फिर से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म लाइगर के 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार करने का दावा किया था।

loksabha election banner

इससे पहले कोरोना महामारी के दौरान मीडिया में ये खबर सामने आई कि फिल्म को डिजिटल रिलीज के लिए 200 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था, लेकिन मेकर्स ने ये रकम लेने से इनकार दिया। विजय ने भी ये खबर शेयर की और साथ में दावा किया कि फिल्म इससे ज्यादा तो सिनेमाघरों में कमा लेगी। ट्वीट करते हुए हुए विजय ने लिखा- ये तो बहुत कम है हम इससे काफी ज्यादा कमा लेंगे।

बता दें कि विजय की फिल्म लाइगर को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से बायकॉट ट्रेंड चल रहा है। करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण के सेट पर पहुंचे विजय देवरकोंडा से जब फिल्म के बायकॉट को लेकर सवाल किया उन्हें खुलकर बात की। विजय ने कहा कि उन्हें कोई डर नहीं है क्योंकि उन्होंने फिल्म बनाने के लिए अपना दिल और आत्मा लगा दी है।

View this post on Instagram

A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda)

विजय ने आगे कहा कि जब आप सही होते हैं तो किसी की सुनने की जरूरत नहीं होती। उनके अनुसार, वे सभी इसी देश से हैं और वे जानते हैं कि वे अपने लोगों और देश के लिए कितना कुछ करते हैं। विजय ने यह भी कहा कि वे उस बैच से नहीं हैं जो कंप्यूटर के सामने बैठकर ट्वीट करते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.