Move to Jagran APP

Lalbazaar Teaser: अजय देवगन ने शेयर किया एक्शन और रोमांच से भरपूर वेब सीरीज का टीजर, देखें Video

Lalbazaar Teaser Released अभिनेता अजय देवगन ने क्राइम थ्रिलर लालबाजार का टीजर शेयर किया हैl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sat, 13 Jun 2020 02:00 PM (IST)Updated: Sun, 14 Jun 2020 08:39 AM (IST)
Lalbazaar Teaser: अजय देवगन ने शेयर किया एक्शन और रोमांच से भरपूर वेब सीरीज का टीजर, देखें Video
Lalbazaar Teaser: अजय देवगन ने शेयर किया एक्शन और रोमांच से भरपूर वेब सीरीज का टीजर, देखें Video

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने वेब सीरीज लालबाजार का टीजर शेयर किया हैंl यह वेब सीरीज एक पुलिस ड्रामा है, जो ZEE5 पर आएगाl इसमें कौशिक सेन, सब्यसाची चक्रवर्ती और सौरासेनी मैत्रा की अहम भूमिकाएं हैं। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने क्राइम थ्रिलर लालबाजार का टीजर शेयर किया है, जो फिर से उनके स्टाइल को दर्शाता है।

loksabha election banner

अजय ने कई फिल्में की हैं, जहां वह वर्दी में थे और सिंघम के रूप में अपनी आगामी फिल्म सूर्यवंशी का भी हिस्सा हैं। लालबाजार के पोस्टर को जारी करने के बाद अजय ने अब लालबाजार का टीज़र ट्वीट किया है। कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित लालबाजार में कौशिक सेन, सब्यसाची चक्रवर्ती और सौरसेनी मैत्रा की अहम भूमिकाएं हैं। अजय देवगन ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'कारोबार चाहे मुजरिमों का हो, लेकिन सिक्का और इंसाफ लालबाजार पुलिस का ही होगा।' उन्होंने ZEE5 के पोस्ट को भी कोट किया है, जिसमें कहा गया है, 'यहां बेलगाम मुजरिम चलाते है मौत का करोबार। जिन्हें बेखौफ पुलिस लाएगी घुटनों पर। लालबाजार पुलिस आ रही है 19 जून। हो जा तैयार!'

लालबाजार समाज की अच्छाई और बुराई को प्रभावित करता है। टीजर में अंधेरे और घिनौनी गलियों में होते अपराधों को दिखाया गया है, जैसा कि अजय कहते हैं, 'ज़िंदगी ऐसी कुत्ती चीज है जिसने इन्सान की भेड़िया बनाया। उस भेडिये ने शहर को बदला ऐसी जगह में। जहां जुर्म ही सबसे बड़ा धंधा है पर सिक्का यहा सिर्फ कानून का चलता है। यहां बेलगाम मुजरिम चलाते हैं मौत के कारोबार। जिन्हें बेखौफ पुलिस लाएगी घुटनों पे। जिसका नाम है लालबाजार।'

पुलिस की भूमिका फिल्मों में निभाने के बारे में अपनी राय साझा करते हुए अजय ने एक बयान में कहा, 'मैंने हमेशा ऐसी भूमिकाएं की है जहां अच्छाई की बुराई पर जीत होती है। हमारे बहादुर पुलिस बल के जीवन को जीना आसान नहीं है और मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि वर्दी में भूमिकाएं निभाने का मुझे अवसर मिला। विशेष रूप से लॉकडाउन के दौरान, कड़ी मेहनत और दृढ़ता के साथ पुलिस बल जो काम कर रही है, बहुत सराहनीय है और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। यह वेब सीरीज अपराध को खत्म किए जाने के बारे में बात करती है, यह पुलिस दस्ते के जीवन के मानवीय पक्ष पर भी ध्यान केंद्रित करती है और दर्शकों को उन लोगों के जीवन की एक झलक पाने का अवसर भी देगी, जो उनकी 24/7 रक्षा करते हैं।' इस शो का प्रीमियर 19 जून को ज़ी 5 पर होगाl 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.