Move to Jagran APP

PM Narendra Modi विरोधी KRK ने अनुच्छेद 370 और Article 35A पर किए ऐसे ट्वीट, ‘POK...

KRK ने भी भारत सरकार और PM Narendra Modi की अनुच्छेद 370 और Article 35A पर सराहना की हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Mon, 12 Aug 2019 08:50 PM (IST)Updated: Tue, 13 Aug 2019 12:36 PM (IST)
PM Narendra Modi विरोधी KRK ने अनुच्छेद 370 और Article 35A पर किए ऐसे ट्वीट, ‘POK...
PM Narendra Modi विरोधी KRK ने अनुच्छेद 370 और Article 35A पर किए ऐसे ट्वीट, ‘POK...

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता, निर्माता और अब फिल्म समीक्षक कमाल आर खान (KRK) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनुच्छेद 370 और आर्टिकल 35A को रद्द किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की हैl उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार को ऐसा करने के लिए बधाई दी है और इस कदम को स्वागत योग्य बताया हैl

loksabha election banner

कमाल आर खान (KRK) ने साथ ही कश्मीरियों को एक सलाह भी दी हैl

केआरके ने ट्वीट कर लिखा है, ‘कश्मीर में जो भी हो रहा हैl उसके लिए सरकार जिम्मेदार नहीं हैl लोगों के यह बात समझना चाहिए कि अब एक बार 370 हटने के बाद उसे वापस नहीं लिया जाएगाl उन्हें यह विरोध बंद कर देना चाहिएl उन्हें अब सामान्य खुशहाल जीवन जीना चाहिएl हम भारत के लोग उनका अधिकार नहीं छिनेंगेl’

केआरके ने आगे लिखा है, ‘सरकार ने जो भी गलत किया है, मैं उसका हमेशा विरोधी रहा हूं लेकिन अनुच्छेद 370 हटाने के लिए सरकार की निंदा नहीं कर सकताl यह कश्मीरी लोगों के भले के लिए है और पूरा भारत सभी भारतीयों का हैl कश्मीरी लोगों के लिए अलग नियम नहीं हो सकताl जय हिंदl’

इस मौके पर केआरके ने यह भी लिखा है, ‘कश्मीरी के भाई और बहनों से मेरा एक सीधा सा प्रश्न है अगर पाक ओक्युपाइड कश्मीर, बलूचिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान के साथ नहीं खुश है तो आप लोग पाकिस्तान के साथ रहकर कैसे खुश हो सकते हों? मेरा विश्वास करिए आप लोग भारत में रहकर ही खुश रह सकते हैंl अब हिंसा बंद करिए और खुश रहिएl’

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Sara Ali Khan: Kartik Aaryan कर सकते है ये काम, सारा रह जाएंगी दंग

केआरके ने भी भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुच्छेद 370 और Article 35A पर सराहना की हैंl

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.