Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kriti Sanon Video: डरते-डरते कृर्ति सेनन ने गाय को किया टच, नेटिजंस बोले- 'कुत्ते को छूने में नहीं डरतीं'

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Sat, 23 Dec 2023 05:02 PM (IST)

    Kriti Sanon Latest Video रामायण से प्रेरित धार्मिक विषय पर आदिपुरुष जैसी फिल्म बनाने वालीं एक्ट्रेस कृर्ति सेनन का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो पत्ती फिल्म एक्ट्रेस कृर्ति गाय को छूती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि आदिपुरुष में कृर्ति सेनन ने सीता माता का रोल अदा किया था।

    Hero Image
    कृति सेनन का लेटेस्ट वीडियो वायरल (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस साल फिल्म आदिपुरुष को लेकर कृर्ति सेनन का नाम काफी सुर्खियों में रहा। बेशक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन एक्ट्रेस कृर्ति सेनन ने सीता माता के रोल से सबका दिल जीत लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच कृर्ति का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें अदाकारा डरते-डरते गाय को छूते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो को लेकर अब कृर्ति सेनन (Kriti Sanon) को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

    सामने आया कृर्ति सेनन का लेटेस्ट वीडियो

    बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस में शुमार कृर्ति सेनन अपने बिदांस अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का लेटेस्ट वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो को मशहूर सेलेब्स फोटोग्राफर पल्लव पालीवाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

    कृर्ति सेनन के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह अपने जिम सेशन से बाहर आईं और वहां उनकी कार के पास एक गाय और भारी लोगों की भीड़ मौजूद है। इस दौरान कृर्ति गाय के मस्तिक पर टच कर आशीर्वाद लेती हुई नजर आ रही हैं। लेकिन वह गाय को छूने में काफी डरती हुईं दिखाई दे रही हैं।

    बस इसी मसले को लेकर अब कृर्ति सेनन को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। बता दें कि एक्ट्रेस का ये वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है।

    ट्रोर्ल्स के निशाने पर कृर्ति सेनन

    लेटेस्ट वीडियो को लेकर कृर्ति सेनन ट्रोर्ल्स के निशाने पर आ गई हैं। गाय को छूने वाले कृर्ति के लेटेस्ट वीडियो को लेकर नेटिजंस ने अपनी भड़ास वीडियो पर कमेंट कर के निकाली है। एक यूजर ने लिखा है- ''गाय को छूने में इतना डर लग रहा है कुत्ते को छूने में नहीं, हद है सनातन के नाम पर धब्बा।''

    दूसरे यूजर ने लिखा है- ''एक कुत्ते के साथ सारे दिन मौज मस्ती करती हैं, लेकिन गाय के आगे मस्तिक तक नहीं झुका पा रही हैं।'' एक अन्य यूजर ने तो यहां तक लिख दिया है- ''ये सब पब्लिकसिटी के ड्रामे हैं।'' इस तरह लोग कृर्ति सेनन को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Do Patti: Shaheer Sheikh ने शेयर की Kriti Sanon संग तस्वीरें, फिल्म 'दो पत्ती' के लिए कही ये बात