Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kriti Sanon मुंबई एयरपोर्ट पर आई नजर, ड्रेस को बताया गया फैशन ब्लंडर, हुई बुरी तरह ट्रोल, देखें तस्वीरें

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 22 Jul 2019 07:03 PM (IST)

    Kriti Sanon इसके पहले फिल्म दिलवाले और राब्ता में नजर आ चुकी हैंl

    Kriti Sanon मुंबई एयरपोर्ट पर आई नजर, ड्रेस को बताया गया फैशन ब्लंडर, हुई बुरी तरह ट्रोल, देखें तस्वीरें

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री कृति सनन (Kriti Sanon) को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गयाl इस मौके पर उन्होंने जो ड्रेस पहनी थी उसे लेकर उन्हें मीडिया में ट्रोल किया जा रहा हैंl यह भी कहा जा रहा है कि इस मौके पर कृति ने जो ड्रेस पहनी हैंl वह बिलकुल भी इम्प्रेसिव नहीं हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृति सनन ने हवाई यात्रा के लिए जो ड्रेस पहनी है उसे फैशन ब्लंडर बताया जा रहा हैंl कृति ने भगवे रंग की ड्रेस पहनी थीl

    इसके अलावा उन्होंने जानवर की खाल के अंदाज में बने कपड़े का पट्टा कमर में बांध रखा थाl

    लोगों को कृति सनन का यह ड्रेस समझ में नहीं आ रहाl इसके लिए कृति सनन को ट्रोल किया जाने लगाl कृति सनन जल्द फिल्म अर्जुन पटियाला में नजर आएंगीl

    यह भी कहा गया कि उन्होंने सबसे अच्छी समझदारी का काम यह किया कि उन्होंने अपना मेकअप साधारण ही रखा और वह इसके कारण ठीक लग रही थीl फिल्म अर्जुन पटियाला में कृति सनन के अलावा दिलजीत दोसांझ की अहम भूमिका हैंl इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने एक पुलिसवाले की भूमिका निभाई हैंl

    यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra के सिगरेट कांड के बाद अब मियामी बीच से वाटर स्पोर्ट्स की ये तस्वीरें हुई वायरल

    कृति सनन इसके पहले दिलवाले और राब्ता में नजर आ चुकी हैंl कृति सनन की फिल्म अभिनेता वरुण शर्मा से अच्छी दोस्ती हैंl दोनों जल्द फिल्म फिल्म 'अर्जुन पटियाला’ में भी साथ नजर आएंगे।

    कृति के साथ अपनी दोस्ती को लेकर वरुण ने हाल ही में बताया, 'कृति मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं। मैं उसे ब्रो बुलाता हूं। वह मेरे जीवन में एक दोस्त और भाई की तरह हैं। मैं उसे बहन से ज्यादा अपना भाई मानता हूं।‘

    comedy show banner
    comedy show banner