जानें- कौन हैं नैमल खावर खान, जिन्हें इस साल पाकिस्तान में सबसे ज्यादा लोगों ने किया सर्च
Naimal Khawar Photos साल 2019 में एक्ट्रेस रहीं नैमर खावर को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। जानते हैं कौन हैं नैमर खावर...
नई दिल्ली, जेएनएन। सर्च इंजन गूगल ने पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले लोगों की लिस्ट जारी कर दी है। खास बात ये है कि इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान छठे स्थान पर है और पहले स्थान पर नैमल खावर खान का नाम है। नैमल खावर खान पाकिस्तान की जानी मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं और अब विजुअल आर्टिस्ट हैं।
नैमल खावर खान ने हाल ही में एक्टिंग से किनारा कर लिया था, जबकि इससे पहले उन्होंने एक्टिंग में काफी नाम कमाया था। गूगल की लिस्ट के अनुसार, पाकिस्तान के लोगों ने सबसे ज्यादा नैमव खावर खान को सर्च किया है। खान ने इसी साल अगस्त में एक्टर हमजा अली अब्बासी के साथ निकाह किया है और इन दोनों के निकाह ने पाकिस्तान में कई फैंस को हैरान कर दिया था।
नैमर खावर खान के खुबसूरती की वजह से करोड़ों फैन्स हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, नैमर एक एक्टर के साथ एक विजुअल आर्टिस्ट और पैंटर भी हैं। साथ ही नैमर ने ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को लेकर पढ़ाई भी की है और सोशल एक्टिविस्ट के रुप में भी नैमर ने काफी काम किया है। वहीं नैमर खान आइटम सॉन्ग्स के खिलाफ हैं।
A post shared by Naimal Khawar Abbasi (@naimalkhawarkhan) on
A post shared by Naimal Khawar Abbasi (@naimalkhawarkhan) on
इस लिस्ट में सारा अली खान छठे नंबर पर है जबकि अदनान सामी ने पांचवें नंबर पर जगह बनाई है। हालांकि इस लिस्ट में अभिनंदन वर्धमान का नाम भी शामिल है। इस तरह सारा अली खान बेशक भारत से जुड़ी गूगल की लिस्ट में जगह नहीं बना सकी हैं। वहीं पाकिस्तान में बॉलीवुड की फिल्म कबीर सिंह और गली बॉय की भी काफी चर्चा रही।
Can you guess what song was I listening to?🎶📸
A post shared by Naimal Khawar Abbasi (@naimalkhawarkhan) on
A post shared by Naimal Khawar Abbasi (@naimalkhawarkhan) on
वहीं इस लिस्ट में पाकिस्तान के कई क्रिकेटर्स का नाम भी शामिल है। एक और एक्ट्रेस Alizeh shah को भी टॉप-10 में स्थान मिला है।
A post shared by Naimal Khawar Abbasi (@naimalkhawarkhan) on
📀🌞 P.S what did you guys think of today’s episode? #Anaa 🍿
A post shared by Naimal Khawar Abbasi (@naimalkhawarkhan) on