Move to Jagran APP

KBC 13: अमिताभ बच्चन की मुलाकात हुई पुराने 'कलीग्स' से, वीडियो हुआ वायरल

KBC 13 ऑफिसर अमिताभ बच्चन का आभार व्यक्त करती हैl वह कहती है गुड इवनिंग सर आप मुझे नहीं जानते होंगे लेकिन मैं आपकी कॉलेज में रही हूंl मैं भी करोड़ीमल कॉलेज में पढ़ी हूंl इसपर अमिताभ बच्चन चौंक जाते हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Fri, 08 Oct 2021 04:31 PM (IST)Updated: Fri, 08 Oct 2021 04:31 PM (IST)
KBC 13: अमिताभ बच्चन की मुलाकात हुई पुराने 'कलीग्स' से, वीडियो हुआ वायरल
कौन बनेगा करोड़पति 13 के लगातार 2 एपिसोड में दो पुराने परिचित लोगों से उनकी मुलाकात हुई हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl कौन बनेगा करोड़पति 13 में अमिताभ बच्चन की मुलाकात उनके करोड़ीमल कॉलेज की बैचमेट से हुई हैl यह बात सुनकर अमिताभ बच्चन दंग रह जाते हैंl अमिताभ बच्चन की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा जब कौन बनेगा करोड़पति के 2 एपिसोड में लगातार दो पुराने परिचित लोगों से उनकी मुलाकात हुईl

loksabha election banner

गुरुवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन एक्सपर्ट के तौर पर फ्लाइट सर्जन एयर मार्शल और पद्मश्री पद्म बंदोपाध्याय का परिचय करवाते हैंl अमिताभ उनकी उपलब्धियों के बारे में बताते हैंl इसके अलावा वे यह भी बताते हैं कि वह पहली महिला हैं, जिन्हें एयर मार्शल के रैंक पर नियुक्त किया गया हैl

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

इस अवसर पर ऑफिसर अमिताभ बच्चन का आभार व्यक्त करती हैl वह कहती है, 'गुड इवनिंग सर, आप मुझे नहीं जानते होंगे लेकिन मैं आपकी कॉलेज में रही हूंl मैं भी करोड़ीमल कॉलेज में पढ़ी हूंl' इसपर अमिताभ बच्चन चौंक जाते हैं और कहते हैं, 'हे भगवानl' वह पूछते है, 'कौन से वर्ष मेंl' तब वह कहती है, '60, 61 और 62l मैं वहां पर प्रीमेडिकल कर रही थीl इसके बाद मैंने आर्म्ड फोर्सज मेडिकल कॉलेज ज्वाइन कर लियाl बहुत साल पहले की बात हैl' इसपर अमिताभ बच्चन कहते है, 'बहुत छोटी दुनिया हैl और पद्म बंदोपाध्याय इसपर सहमति व्यक्त करती हैl

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

इसके पहले बुधवार के एपिसोड में रश्मि कदम के पिता शो पर गेस्ट बनकर आते हैं जो कि अमिताभ बच्चन से कहते हैं कि वह उनके 30 वर्ष पहले बॉडीगार्ड रह चुके हैंl राजेंद्र कहते है, 'सर मैं आपका पीएसओ 1992 में थाl मैंने आपके साथ बतौर बॉडीगार्ड काम किया हैl' अमिताभ बच्चन चौंक जाते हैंl राजेंद्र कहते है, 'मेरी हमेशा ही इच्छा थी कि मैं आपके साथ एक फोटो खिंचाऊँ तब मोबाइल कैमरे नहीं होते थेl आज मैं हूं यह मेरी बेटी के कारण हैl तो मैं खुश हूंl' इसके बाद अमिताभ दोनों के साथ फोटो खींचा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.