Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कट्रीना को सेट पर पड़ी डांट, रणबीर चुपचाप देखते रहे

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 20 Jul 2015 02:25 PM (IST)

    पहले से ही मुश्किलों में घिरी अनुराग बसु की फिल्‍म 'जग्‍गा जासूस' के सामने नई मुसीबत आ खड़ी है। खबर है कि उनके और इस फिल्‍म की हीरोइन कट्रीना कैफ के बीच टेंशन पैदा हो गई है। अनुराग बसु द्वारा सबके सामने कट्रीना कैफ को डांटने की वजह से स्थिति

    नई दिल्ली। पहले से ही मुश्किलों में घिरी अनुराग बसु की फिल्म 'जग्गा जासूस' के सामने नई मुसीबत आ खड़ी है। खबर है कि उनके और इस फिल्म की हीरोइन कट्रीना कैफ के बीच टेंशन पैदा हो गई है। अनुराग बसु द्वारा सबके सामने कट्रीना कैफ को डांटने की वजह से स्थिति इतनी बिगड़ने की खबर सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'द गॉडफादर' के एक्टर एलेक्स रोक्को नहीं रहे इस दुनिया में

    इस फिल्म से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि कट्रीना कैफ नखरे दिखाने वाली हीरोइनों में से नहीं हैं, मगर उनके और अनुराग बसु के बीच शुरुआत से ही वैचारिक मतभेद रहे हैं। खास तौर से अपने रोल को लेकर। रणबीर कपूर भी इस फिल्म में हैं और कट्रीना कैफ और अनुराग बसु दोनों के ही काफी करीब हैं। हालांकि वो भी दोनों के बीच चल रहे मतभेद को दूर नहीं कर पाए।

    प्रियंका की बर्थडे पार्टी में क्यों नहीं आईं दीपिका-सोनाक्षी?

    उनके बीच जारी ये मतभेद उस वक्त और खुलकर सामने आ गया, जब एक सीन गलत करने पर अनुराग बसु ने कट्रीना कैफ को सबके सामने डांट दिया। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, अनुराग बसु सचमुच में बहुत जोर से बोल रहे थे। सब कुछ बिल्कुल स्पष्ट सुनाई दे रहा था, मगर कट्रीना कैफ वहां से तुरंत नहीं गईं या कुछ कहा भी नहीं।

    राजेश खन्ना की एक चाहत का आर बाल्की ने किया खुलासा

    हां, थोड़ी देर बाद वहां से चली गईं, मगर बिल्कुल शांत तरीके से। वहीं, उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर ने भी इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया। वो बस चुपचाप सब कुछ देखते रहे। ऐसे में कयास ये भी लगाए जाने लगे हैं कि कहीं कट्रीना कैफ ये फिल्म ना छोड़ दें।