Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katrina Kaif: नो मेकअप लुक में दिखीं कटरीना कैफ, पिक्चर देख सोनम कपूर ने ऐसे किया रिएक्ट

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sun, 26 Feb 2023 09:05 PM (IST)

    कटरीना कैफ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर अपने फैंस को इंटरटेन करने के लिए कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। कैट ने नो-मेकअप लुक में पिक्चर शेयर की जिसपर सोनम कपूर ने भी रिएक्ट किया।

    Hero Image
    Katrina Kaif: Katrina was seen in no makeup look, Sonam Kapoor reacted like this after seeing the picture, VIA INSTAGRAM

    नई दिल्ली, जेएनएन। Katrina Kaif: कटरीना कैफ उन सेलिब्रिटीज में से एक हैं जो अपने नो-मेकअप लुक फैंस के साथ शेयर करने में बिल्कुल नहीं हिचकती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। रविवार को भी कटरीना ने अपनी नो मेकअप पिक्चर शेयर की है। जो देखते ही देखते कुछ समय में ही वायरल हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटरीना ने नो-मेकअप लुक किया शेयर

    कटरीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पिक्चर शेयर की। जिसमें वो ब्लैक टी-शर्ट और प्रिंटेड टाइट्स पहने नजर आ रही हैं। पिक्चर में कैट अपनी क्लीयर स्किन को फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस सनकिस्ड पिक्चर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'सनडेज'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

    सोनम कपूर ने किया रिएक्ट

    कैट की इस पिक्चर पर रिएक्ट करते हुए सोनम कपूर ने कमेंट किया, 'ब्यूटीफुल कैट'। वहीं कैट के फैंस को भी उनकी ये पिक्चर खासा पसंद आ रही है। पिक्चर पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, 'ये वाकई में खूबसूरत है'। वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, 'ये फोटो मुझे पुराने दिनों की याद दिलाती है'। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'वंडरफुल लुक, फिमेल सुपरस्टार कटरीना।'

    सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

    कटरीना सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी पिक्चर्स अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। कुछ दिन पहले ही कैट ने फोन भूत की शूटिंग के समय ब्रेक के दौरान ली गई एक तस्वीर शेयर की थी। इस पिक्चर में कैट अपनी वैनिटी वैन में दिखाई दे रही थीं। इस पिक्चर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'लंच ब्रेक'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

    कटरीना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

    कटरीना कैफ के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो सलमान खान के साथ टाइगर 3 और जोया अख्तर की मल्टीस्टारर फिल्म स्लाइस ऑफ लाइफ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। कटरीना आखिरी बार हॉरर कॉमेडी फिल्म फोन भूत में नजर आई थीं।

    यह भी पढ़ें: Athiya Shetty and KL Rahul: अथिया शेट्टी के साथ महाकाल के दर पर पहुंचे केएल राहुल, भस्म आरती में हुए शामिल

    यह भी पढ़ें: 14 साल से दिमाग में थी हीरामंडी, ऐतिहासिक फिल्म बनाते वक्त रहना होता है सतर्क-संजय लीला भंसाली