Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wedding Anniversary पर पति की बाहों में खोई नजर आईं Katrina Kaif, इस अंदाज में किया विश

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 07:20 AM (IST)

    Katrina Kaif Vicky Kaushal 2nd Wedding Anniversary विक्की और कटरीना ने शनिवार को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट की । इस खास मौके पर कपल ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अपने-अपने अंदाज में विश किया। एक्टर ने जहां वाइफ संग फ्लाइट का वीडियो शेयर किया था तो वहीं रात होते-होते कटरीना ने भी एक तस्वीर साझा की ।

    Hero Image
    विक्की कौशल और कटरीना कैफ (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क,  नई दिल्ली। Katrina Kaif Vicky Kaushal 2nd Wedding Anniversary: विक्की कौशल और कटरीना की कल यानी 9 दिसंबर को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाई।  इस कपल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में सात फेरे लिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कपल की शादी में दोनों का परिवार और क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए थे। वहीं देर रात कटरीना कैफ ने पति विक्की संग एक रोमांटिक फोटो शेयर की। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

    यह भी पढ़ें- 'देवर' Sunny Kaushal ने 'परजाई' Katrina Kaif और 'पाजी' Vicky यूं को दी एनिवर्सरी की बधाई, लिखा क्यूट नोट

    कटरीना ने किया विश

    विक्की और कटरीना ने शनिवार को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट की। इस खास मौके पर कपल ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अपने-अपने अंदाज में विश किया। एक्टर ने जहां वाइफ संग फ्लाइट का वीडियो शेयर किया था तो वहीं रात होते-होते कटरीना ने भी एक तस्वीर साझा की। इस फोटो में कटरीना पति को हंग करती नजर आ रही हैं और विक्की कैमरे में स्माइल करते दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में लिखा, माई और तीन दिल बनाए।

    विक्की और कटरीना का वीडियो

    एक्टर ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर कटरीना कैफ वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे थे। इस दौरान कैट डांस करती नजर आ रही हैं और विक्की उनका वीडियो बना रहे हैं। इसी के साथ कैप्शन में लिखा था, “उड़ान में और जीवन में मनोरंजन! लव यू ब्यूटीफुल। इसे हमेशा जारी रखो।

    यह भी पढ़ें- Katrina Kaif Video: फ्लाइट में ये क्या करती दिखीं कैटरीना कैफ? पति Vicky Kaushal ने शेयर किया ये वीडियो

    विक्की और कटरीना वर्कफ्रंट 

    इस कपल के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में विक्की कौशल 'सैम बहादुर' रिलीज हुई है। अब जल्द विक्की डंकी में नजर आएंगे। इसके अलावा कटरीना कैफ सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' में दिखाई दी थी।