नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म बार बार देखों (Baar Baar Dekho) के गाने नचदे ने सारे पर अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी अलिसन रिस्के (Alison Riske) ने अपनी शादी में डांस किया हैंl जोकि बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैंl
गौरतलब है कि इस फ़िल्मी गाने पर कटरीना कैफ ने जमकर ठुमके लगाए थेl
View this post on Instagram
अलिसन रिस्के अपनी शादी से जुड़े एक कार्यक्रम में अपनी बहन के साथ इस गाने पर डांस किया हैंl अलिसन ने भारत के लोकप्रिय टेनिस खिलाड़ी रहे आनंद अमृतराज के बेटे स्टीफन अमृतराज से शादी की हैंl अलिसन ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैंl इसमें वह अपनी बहन साराह का साथ इस गाने पर डांस कर रही हैंl
View this post on Instagram
अलिसन ने इस मौके पर सफेद रंग की ड्रेस पहनी हुई थीl जैसे ही अलिसन अपनी बहन के साथ इस गाने पर डांस करने लगी, वहां पर उपस्थित सभी लोग चकित रह गएl अलिसन ने इसके बाद इस गाने पर उन्हें जिन लोगों ने डांस करना सिखाया है, उन सभी कह आभार व्यक्त किया हैंl
फिल्म बार बार देखों में कटरीना कैफ के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की अहम भूमिका हैंl इस फिल्म के और भी कई गाने लोकप्रिय हुए थेl कटरीना कैफ की हालिया रिलीज फिल्म भारत ने भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार किया थाl
यह भी पढ़ें: 'Bahubali' के भल्लाल देव Rana Daggubati का क्या अमेरिका में हुआ किडनी ट्रांसप्लांट, पढ़ें पूरी खबर
इस फिल्म में उनके अलावा सलमान खान की अहम भूमिका थींl कटरीना कैफ की यह सलमान खान के साथ तीसरी फिल्म थीl इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया थाl
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप