Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटरीना-रणबीर के इस बयान को मिलाया जाए तो मिल सकती है इनके ब्रेकअप की असली वजह!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 28 Dec 2016 12:23 PM (IST)

    मानना पड़ेगा करण जौहर को जो अपने शो पर जाने-अनजाने कर देतें हैं कई ख़ुलासे! ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। कटरीना कैफ और रणबीर कपूर के ब्रेकअप ने आज भी बी-टाउन के गॉसिप गलियारे में अपनी जगह बनाए रखी है। जब भी कटरीना और रणबीर सामने आतें हैं इनके ब्रेकअप की खुशबु अपने आप इनके साथ आ जाती है। इनके ब्रेकअप को अभी काफ़ी समय हो गया है मगर, इसकी असली वजह अब तक सामने नहीं आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर के शो कॉफ़ी विद करण के पांचवें सीजन में जब रणबीर कपूर रणवीर सिंह के साथ आए थे तो उन्होंने कहा था कि उन्होंने पाने रेअल्तिओन्शिप में अपना फ़ोन चेक करवाया है हालाँकि, कभी उन्होंने ऐसा किसीके साथ नहीं किया। रणबीर के इस स्टेटमेंट के बाद यह अटकलें लगाईं जा रही थी कि रणबीर-कटरीना के बीच शक ने घर कर लिया होगा। मगर, अब कटरीना ने भी दिया कुछ इसी तरह का हिंट!

    इसे भी पढ़ें- रिलेशनशिप की ख़बरों पर भड़कीं सोनम कपूर, अपनी टीम को लगाईं फटकार फिर की ये डिमांड!

    कटरीना कैफ भी हाल ही में अनुष्का शर्मा के साथ करण जौहर के इस चर्चित टॉक शो पर आई थीं। और यहां कटरीना ने कहा कि उन्हें झूठ बिल्कुल पसंद नहीं है और बेईमान लोग तो बिल्कुल पसंद नहीं हैं। यह लाइन कटरीना ने एक नहीं बल्कि कई बार कही। अब कटरीना के इस बयान को रणबीर के बयान से जोड़ कर देखें तो इनके ब्रेकअप की वजह साफ़ नज़र आती है, है ना?

    इसे भी पढ़ें- आमिर खान का दिल्ली में बीजेपी नेताओं के साथ 'दंगल'

    यही नहीं, इस शो में करण ने एक गेम खेला जहां करण एक सवाल करेंगे और अगर उसका जवाब हां हो तो मौजूद कटरीना और अनुष्का को अर्जुन कपूर को किस करना था। जब यह गेम शुरू हुआ तो करण ने सवाल किया कि क्या आपको प्यारा में धोख़ा मिला है? इस पर कटरीना कुछ देर रुकीं, कुछ सोचा और करण को किस किया। अब, इसका मतलब तो आप समझ ही गए होंगे।