Move to Jagran APP

Karan Johar ने वीडियो शेयर कर बताया जल्द होगी लाइगर के रिलीज डेट की घोषणा

बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर ने बुधवार 10 फरवरी को अपनी आगामी फिल्म ‘लाइगर’ की रिलीज डेट की घोषणा के बारे में बताया हैं। इसकी जानकारी खुद डायरेक्टर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर एक वीडियो ट्वीट कर दी है। उनकी इस जानकारी से उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं।

By Nitin YadavEdited By: Published: Wed, 10 Feb 2021 08:33 PM (IST)Updated: Wed, 10 Feb 2021 08:33 PM (IST)
Karan Johar share video on Twitter and tell soon release date of Liger will be announced. photo source instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर ने बुधवार 10 फरवरी को अपनी आगामी फिल्म ‘लाइगर’ की रिलीज डेट की घोषणा के बारे में बताया हैं। इसकी जानकारी खुद डायरेक्टर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर एक वीडियो ट्वीट कर दी है। उनकी इस जानकारी से उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं।

loksabha election banner

वीडियो में अभिनेत्री अनन्या पांडे और चार्मी कौर बता रही हैं कि ‘वो अपनी फिल्म लाइगर को लेकर काफी उत्साहित हैं और ये उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म है जो हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ में रिलीज होगी। वीडियो में अनन्या आगे कहती है कि मेरे पास आप लोगों के लिए एक बड़ा सरप्राइज है, हमारे पास फिल्म लाइगर की अधिकारी रिलीज डेट है। जिससे हम 11 फरवरी सुबह 8:14 पर आप लोगों के सामने रखेगे।’

वहीं करण जौहर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘ये मनोरंजन के लिए एक धमाकेदार पंच होने वाला है, ‘जो सभी भाषाओं की बाधाओं का पार करता है!  हम लाइगर को सिनेमाघरों में रिलीज करने जा रहे हैं.. और कल यानी 11 फरवरी को सुबह 8:14 पर इसकी घोषणा करेंगे।’

बता दें हाल ही में एक्टर विजय देवरकोंड़ा ने फिल्म लाइगर का फर्स्ट लुक अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फर्स्ट लुक शेयर किया था। इस पोस्टर में अभिनेता विजय देवरकोंडा बॉक्सर के किरदार में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में उनके पीछे लायन और टाइगर के आधे-आधे चेहरे नजर आ रहे हैं और उसी आधार पर इस फिल्म का नाम ‘लाइगर’ रखा गया है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda)

इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे मुख्य भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में इनके अलावा राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी जैसे कलाकार शामिल हैं। ये पैन इंडिया फिल्म पुरी जगन्नाध द्वारा निर्देशित है। आपको बता दें कि अभिनेत्री अनन्या पांडे ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अहम किरदार निभाएं हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.