Move to Jagran APP

Twitter एकाउंट सस्पेंड हुआ तो भड़कीं रंगोली चंदेल, कहा- कंगना को ऐसे बायस्ड प्लेटफॉर्म की ज़रूरत नहीं

Rangoli Chandel Account Suspended मुरादाबाद में ऐसी ही एक घटना हुई है जिसकी निंदा करते हुए रंगोली ने ट्वीट किया था जिसको लेकर सोशल मीडिया में बवाल मच गया।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Thu, 16 Apr 2020 08:53 PM (IST)Updated: Thu, 16 Apr 2020 08:55 PM (IST)
Twitter एकाउंट सस्पेंड हुआ तो भड़कीं रंगोली चंदेल, कहा- कंगना को ऐसे बायस्ड प्लेटफॉर्म की ज़रूरत नहीं
Twitter एकाउंट सस्पेंड हुआ तो भड़कीं रंगोली चंदेल, कहा- कंगना को ऐसे बायस्ड प्लेटफॉर्म की ज़रूरत नहीं

नई दिल्ली, जेएनएन। कंगना रनौत की बहन और प्रवक्ता रंगोली चंदेल का ट्विटर एकाउंट गुरुवार को एक बेहद विवादित ट्वीट के बाद सस्पेंड कर दिया गया। रंगोली ने इसको लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने ट्विटर को पक्षपाती करार देते हुए इस प्लेटफॉर्म के बहिष्कार का एलान किया। साथ ही रंगोली ने बेधड़क कहा कि कंगना बड़ी स्टार हैं, उन्हें ऐसे बायस्ड प्लेटफॉर्म की ज़रूरत नहीं है।

loksabha election banner

पक्षपाती है ट्विटर, नहीं लौटूंगी- रंगोली

रंगोली की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है- ''ट्विटर अमेरिकन प्लेटफॉर्म है, जो पूरी तरह भारत के ख़िलाफ़ और पक्षपाती है। आप यहां हिंदू देवी-देवताओं का निरादर कर सकते हैं, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को आतंकवादी कह सकते हैं, लेकिन अगर आप हेल्थ वर्कर्स और पुलिस बल पर पत्थर बरसाने वालों के ख़िलाफ़ कुछ कहेंगे तो वो आपका एकाउंट सस्पेंड कर देंगे।''

बयान में आगे कहा गया- ''मुझे ऐसे किसी प्लेटफॉर्म को अपने ईमानदार विचारों और नज़रिए से सशक्त करने की ज़रूरत नहीं है। इसलिए मैं अपना एकाउंट रिवाइव नहीं करूंगी। मैं अपनी बहन की प्रवक्ता थी। अब उनके इंटरव्यू सीधे देखा कीजिए। वो बड़ी स्टार हैं और उनके पास लोगों तक पहुंचने के बहुत तरीक़े हैं। एक पक्षपाती प्लेटफॉर्म को आसानी से नज़रअंदाज़ किया जा सकता है।''

मुरादाबाद की घटना के बाद किया था ट्वीट

देशभर में इस वक़्त कोरोना वायरस से निर्णायक जंग चल रही है। इस लड़ाई का सबसे अहम अंग वो डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ और वर्कर्स हैं, जो सबसे आगे रहकर कोविड 19 मरीज़ों की जांच और इलाज कर रहे हैं। मगर, कुछ लोग डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को ही अपना निशाना बना रहे हैं। उन पर हमले कर रहे हैं।  मुरादाबाद में ऐसी ही एक घटना हुई है, जिसकी निंदा करते हुए रंगोली ने ट्वीट किया था, जिसको लेकर सोशल मीडिया में बवाल मच गया।

रंगोली के ट्वीट की भाषा पर आपत्ति जताते हुए कई लोगों ने इसे रिपोर्ट किया, जिनमें फ़राह ख़ान अली भी शामिल थीं, जो ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुज़ैन ख़ान की सिस्टर हैं। शिकायतकर्ताओं ने रंगोली पर आरोप लगाया कि उनका ट्वीट एक समुदाय विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता है और वैमनस्य की भाषा बोल रहा है। शिकायत के बाद ट्विटर ने रंगोली का वैरीफाइड एकाउंट सस्पेंड कर दिया। 

रंगोली के पक्ष में आयी सोना महापात्रा

रंगोली के ट्वीट का जहां विरोध किया जा रहा है, वहीं उनके समर्थन में भी काफ़ी लोग हैं। सिंगर सोना महापात्रा ने रंगोली के पक्ष में ट्वीट किया- अभी अपनी टाइमलाइन पर पढ़ा कि रंगोली चंदेल-कंगना रनौत का हैंडल ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया है। मैं उनके सारे विचारों का समर्थन तो नहीं करती, लेकिन मैं उनकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के साथ खड़ी हूं। 

ट्विटर पर गुरुवार को दिन भर रंगोली चंदेल और कंगना रनौत ट्रेंडिग रहे। रंगोली के 95 हज़ार से अधिक फॉलोअर्स ट्विटर पर थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.