Move to Jagran APP

Kangana Ranaut On Marriage: 'मैं किसी के साथ एक बेड शेयर नहीं कर सकती'

Kangana Ranaut On Marriage बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनोट शादी कब करेंगी ये सवाल पिछले कुछ वक्त से उनसे किया जा रहा है। हालांकि हर बार वो इस सवाल को टाल देती हैं।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Tue, 31 Mar 2020 10:46 AM (IST)Updated: Tue, 31 Mar 2020 10:56 AM (IST)
Kangana Ranaut On Marriage: 'मैं किसी के साथ एक बेड शेयर नहीं कर सकती'

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनोट शादी कब करेंगी ये सवाल पिछले कुछ वक्त से उनसे किया जा रहा है। हालांकि हर बार वो इस सवाल को टाल देती हैं, लेकिन अब इन्होंने इस पर खुलकर बात की है। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया है उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की है, शादी क्यों नहीं कर रहीं और कब शादी करेंगी।

loksabha election banner

पिंकविला से बातचीत के दौरान जब कंगना से पूछा गया कि उनके शादी के क्या प्लान हैं तो कंगना ने कहा, ‘मेरी जरूरतें अलग हैं। अगर मुझे कोई अच्छा लगा तो मैं उसके बारे में सोचूंगी, लेकिन मैं किसी भी तरह से खुद को नीचे नहीं करना चाहती। मुझे लगता है मैं एक कम्प्लीट पर्सन हूं और मैं अपना पार्टनर भी एक कम्प्लीट पर्सन ही चाहूंगी। मुझे अपनी आज़ादी से बहुत ज्यादा प्यार है। मैं एक बेड पर किसी दूसरे इंसान के साथ सो भी नहीं सकती मैं आधी रात को उठकर अपने कमरे में चली जाऊंगी। क्योंकि मुझे अपने पर्सनल स्पेस से बहुत ज्याद प्यार है'। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Kangana Ranaut on feminism, rejecting Sanju, Bhansali & playing Madhubala with Aamir as Dilip Kumar. #KanganaRanaut @pinkvilla #coronavirus #liveinyourlivingroom

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

'16 की उम्र में लग गई थी ड्रग्स की आदत' आपको बता दें कि कंगना इस वक्त हिमाचल में क्वारंटाइन हैं। इस दौरान कंगना अपने इंस्टाग्राम पर दिन एक वीडियो शेयर कर रही हैं। नवरात्रि के 5वें दिन कंगना ने इंस्टा पर जो वीडियो शेयर किया उसमें उन्होंने अपनी जिंदगी का एक बहुत बड़ा खुलासा किया। कंगना ने बताया, 'जब मैं 15-16 साल की थी तो अपने घर से भाग गई थी। उस वक्त मुझे लगता था कि मैं हाथ ऊपर उठाकर तारे तोड़ लूंगी। दो साल बाद मैं एक फिल्म स्टार बन चुकी थी और ड्रग एडिक्ट भी हो गई थी। तब तक मेरी लाइफ में इतने सारे कांड हो चुके थे और मैं ऐसे लोगों के बीच फंस चुकी थी कि मुझे लगता था कि अब तो मौत ही मुझे वहां से निकाल सकती है। तभी मेरी लाइफ में मेरे एक दोस्त की एंट्री हुई जो फाइट मास्टर थे और उस वक्त स्ट्रगल कर रहे थे। उन्होंने मुझे योगा कराया। मैं योगा करने के लिए आंखे बंद करती और रोने लगती थी, ये देखकर वो काफी हैरान हो जाते थे।बाद में उन्होंने मुझे एक बुक दी जो विवेकानंद जी की थी। मैंने उन्हीं को अपना गुरू बना लिया।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.