Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathaan को पीएम मोदी का विकल्प बताने पर भड़की कंगना रनोट, कहा- गूंजेगा सिर्फ जय श्री राम

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Fri, 27 Jan 2023 03:57 PM (IST)

    Kangana Ranaut On Pathaan कंगना रनोट ने पठान फिल्म को पीएम मोदी का विकल्प बताने वालों को फटकार लगाई है। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म कलाकारों को अपनी हैसियत में रहना चाहिए। इसके पहले उन्होंने पठान की सराहना की थी।

    Hero Image
    Kangana Ranaut On Pathaan: कंगना रनोट फिल्म एक्ट्रेस है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kangana Ranaut On Pathaan: कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर लगातार कई पोस्ट किए हैं। उन्होंने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए ऐसा किया है। दरअसल एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि मोदी नहीं और कौन का उत्तर है पठान। कंगना रनोट ने बिना उनका नाम लिए कहा है कि कलाकारों को अपनी लिमिट में रहना चाहिए। शाह रुख खान की फिल्म रिलीज होने के बाद उन्होंने बुधवार को सराहना भी की थी। अब एक ट्विट्टर यूजर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा है कि कलाकारों को अपनी लिमिट में रहना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनोट ने कहा है कि कलाकारों को अपनी लिमिट में रहना चाहिए

    कंगना रनोट लंबे समय के बाद ट्विटर पर वापस आई है। 2020 में उन पर बैन लगा दिया गया था। उसे अब हटा दिया गया है। कंगना रनोट ने ट्वीट के शुरुआत में लिखा है, 'भारत का यही प्यार है, जो दुश्मनों की नफरत हो पीछे छोड़ ही देता है लेकिन कुछ लोगों कुछ ज्यादा ही आशावादी हो गए हैं। उन्हें मैं बताना चाहती हूं पठान सिर्फ एक फिल्म हो सकती है, गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्रीराम। जय श्रीराम।'

    यह भी पढ़ें: Pathaan की सफलता से भावुक हुईं सुहाना खान, फिल्म की बंपर कमाई देख आंखों में आ गए आंसू

    कंगना रनोट ने करण जौहर पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा है

    कंगना रनोट ने करण जौहर पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा है। जिन्होंने यह कहा था कि प्यार की नफरत पर जीत हुई है। एक यूजर ने लिखा है, 'मुझे लगता है 2023 ने इस बात का उत्तर दे दिया है कि मोदी नहीं तो कौन? उत्तर है पठान।' जिन लोगों ने यह सुझाव दिया है कि पीएम मोदी का विकल्प शाह रुख खान की पठान हो सकती है, कंगना ने उनपर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है, 'चेतावनी अगर फिल्म इंडस्ट्री को पॉलिटिकल प्रोपेगेंडा का रोना नहीं रोना है तो फिर भी ऐसे फिल्मों को लेकर किए जा रहे प्रोपेगेंडा पर रोक लगाना चाहिए। तुम खेलो तो गेम है लेकिन हम खेंले तो शेम है। ऐसे नहीं चलेगा भाई, बाद में मत रोना तुम लोग। हम तो आर्टिस्ट हैं अभी से औकात में रहो।'

    यह भी पढ़ें: सुनील शेट्टी के परिवार ने बेटी को महंगे उपहार मिलने की खबरों का किया खंडन, कहा- ना ही 50 करोड़ का घर और ना...

    'क्या पठान की सफलता लेफ्ट विंग पॉलिटिक्स की जीत है'

    एक अन्य ट्वीट में कंगना रनोट ने कहा, 'अगर पठान की सफलता लेफ्ट विंग पॉलिटिक्स की जीत है जो कि कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई है तो फिर फिल्म इंडस्ट्री राइट आईडियोलॉजी की उपेक्षा क्यों कर रही है।' शाह रुख खान की फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी है। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई है। फिल्म को बायकॉट करने की भी मांग की गई थी। इस बीच फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली है।