Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिकर्णिका की सक्सेस पार्टी में जमकर नाचीं कंगना और अंकिता, देखिये अन्दर की तस्वीरें

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 06 Mar 2019 04:05 PM (IST)

    कंगना ने यहां स्टेज पर चढ़कर अपनी फ़िल्म क्वीन के गाने मैंने होंठों से लगाई पर डांस किया। अंकिता और रंगोली भी इस डांस में कंगना का साथ दे रहे थे।

    मणिकर्णिका की सक्सेस पार्टी में जमकर नाचीं कंगना और अंकिता, देखिये अन्दर की तस्वीरें

    मुंबई। कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे ने बीती रात अपनी फ़िल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी' की सक्सेस पार्टी रखी थी जहां कंगना ने अपनी टीम के साथ बहुत मस्ती की। यह एक इनफॉर्मल पार्टी थी जहां मीडिया के अलावा कंगना की फैमिली और करीब दोस्त भी शामिल थे और हर बॉलीवुड पार्टी की तरह इस पार्टी में भी खूब मस्तियां हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामने आई है इस पार्टी की कुछ अन्दर की तस्वीरें जिसे देखकर आप कंगना की ख़ुशी का अंदाजा लगा सकते हैं। अंकिता ने भी अपने सोशल अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें अंकिता कंगना के साथ मस्ती कर रही हैं और तस्वीरों के लिए पोज़ भी दे रही हैं। लाइट कलर की ड्रेस में कंगना बालों में फूल लगाए बहुत ही क्यूट लग रही हैं, वहीं अंकिता भी ब्लैक मिनी ड्रेस में बिलकुल पार्टी मूड में लग रही हैं।

    यह भी पढ़ें: अपने पहले रोल में मुर्गी बने थे अमिताभ बच्चन, 'बदला अनप्लग्ड' में शाह रुख़ संग खोले कई राज़

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    At #manikarnikasuccessparty party with this beauty @team_kangana_ranaut . It has been an amazing journey and I am looking forward to many more.❤️

    A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

    बता दें कि इस फ़िल्म के दौरान अंकिता और कंगना के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हुई है। दोनों ने मिलकर फ़िल्म को प्रमोट भी किया और शूटिंग के दौरान भी दोनों अक्सर साथ दिखाई दिए। बताते चलें कि इस सक्सेस पार्टी भी अंकिता की बहन रंगोली और उनके बेटे के साथ कंगना के माता पिता भी थे।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #Famjam #manikarnikasuccessparty ♥️

    A post shared by Rangoli Chandel (@rangoli_r_chandel) on

    पार्टी है तो डांस भी होगा ही और कंगना ने यहां भी अपने डांस मूव्स से खूब एन्जॉय किया। कंगना ने यहां स्टेज पर चढ़कर अपनी फ़िल्म 'क्वीन' के गाने 'मैंने होंठों से लगाई' पर डांस किया। अंकिता और रंगोली भी इस डांस में कंगना का साथ दे रहे थे।

    यह भी पढ़ें: टीना दत्ता ने मोहित मल्होत्रा पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, कहा शूटिंग के बहाने गलत तरीके से छूते हैं

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #ankitalokhande #KanganaRanaut #rangolichandel on the dance floor ar the #Manikarnika success bash @viralbhayani

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on