Move to Jagran APP

Kabir Singh Box Office: भावुक हुए Shahid Kapoor, माना Kabir Singh में ख़ामियां हैं मगर... पढ़िए पूरा नोट

Kabir Singh is not flawless says Shahid Kapoor कबीर सिंह एक एग्रेसिव लव स्टोरी है जिसमें शाहिद कपूर ने एक जीनियस मेडिकल स्टूडेंट और सर्जन का किरदार निभाया है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Fri, 05 Jul 2019 09:37 AM (IST)Updated: Fri, 05 Jul 2019 08:12 PM (IST)
Kabir Singh Box Office: भावुक हुए Shahid Kapoor, माना Kabir Singh में ख़ामियां हैं मगर... पढ़िए पूरा नोट
Kabir Singh Box Office: भावुक हुए Shahid Kapoor, माना Kabir Singh में ख़ामियां हैं मगर... पढ़िए पूरा नोट

नई दिल्ली, जेएनएन। Shahid Kapoor writes heartfelt note as Kabir Singh roars at box office: शाहिद कपूर की ताज़ा रिलीज़ फ़िल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफ़िस पर गदर मचाये हुए है। रिलीज़ के दो हफ़्तों बाद भी फ़िल्म की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। रिलीज़ के 14 दिनों में फ़िल्म 213 करोड़ रुपये से अधिक बटोर चुकी है और अभी भी मजबूती के साथ सिनेमाघरों में डटी हुई है।

loksabha election banner

शाहिद ने अपने करियर में इतनी बड़ी व्यक्तिगत कामयाबी नहीं देखी है। ज़ाहिर है ख़ुश तो होंगे ही। इसी ख़ुशी को अपने फ़ैस के साथ बांटते हुए शाहिद ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कबीर सिंह दोषपूर्ण किरदार है, मगर मुझे पसंद है। 

कबीर सिंह एक एग्रेसिव लव स्टोरी है, जिसमें शाहिद कपूर ने एक जीनियस मेडिकल स्टूडेंट और सर्जन का किरदार निभाया है। तेलुगु फ़िल्म अर्जुन रेड्डी की इस रीमेक को संदीप रेड्डी वंगा ने डायरेक्ट किया है, जो मूल फ़िल्म के निर्देशक भी हैं। फ़िल्म को नारीविरोधी बताते हुए इसका काफ़ी विरोध भी किया गया। तमाम दिक्कतों के बावजूद जनता ने कबीर सिंह को ख़ूब प्यार दिया। शाहिद ने अपने नोट में अपने किरदार की ख़ामियों के बारे में लिखा है और लोगों का शुक्रिया अदा किया है कि उन्होंने उसे समझा।

शाहिद लिखते हैं- ''आपने जितना प्यार दिया है, उसे बयां करने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे। उसे समझने, माफ़ करने और प्यार करने के लिए आपका दिल से शुक्रिया। हम सब अलग-थलग पड़ जाते हैं। और हम सभी को अपने दोषों से ऊपर उठना पड़ता है। बेहतरी के लिए। समझदार बनने के लिए। दयालु बनने के लिए। उसमें दोष हैं तो हम सब में भी हैं। आप उसे जज मत कीजिए, उसे समझने की कोशिश कीजिए। मैंने कभी इतना कृतज्ञ महसूस नहीं किया। मैंने इससे अधिक दोषपूर्ण किरदार कभी नहीं निभाया। यह मेरा सबसे पसंदीदा है।''

शाहिद ने आगे लिखा- ''वाकई, भारतीय सिनेमा और दर्शक काफ़ी आगे निकल आये हैं। साहसी रास्ते चुनने के लिए बधाई। इस मैच्योरिटी और इंसानियत को और बढ़ावा मिले। आपने मुझे उड़ने के लिए पंख दे दिये हैं। सिर्फ़ इसलिए नहीं कि स्टारडम से दब जाऊं, बल्कि इसलिए भी कलाकार होने के नाते मिलने वाली नफ़रत को स्वीकार कर सकूं। सिनेमा जीवन का दर्पण है। अपूर्णता में भी एक पूर्णता होती है और यही ख़ूबसूरती और मान जीवन के लिए चुनौती होती है। शुक्रिया। बारम्बार। आप सब इस कहानी के नायक हैं।''

 

View this post on Instagram

Your love is so overwhelming words will always fall short. Thank you for understanding him forgiving him and loving him with all your heart. We all fall apart. And we all must strive to rise from our faults. To be better. To be wiser. To be kinder. He is flawed. So are we all. You didn’t judge him you experienced him. You understood him. I have never ever felt so thankful. The most flawed character I have ever played. Has become my most loved. Indeed indian cinema and the audience has come a long way. More power to brave choices. More power to you all for your maturity and humanness. You have given me wings to fly. To not only be burdened by the need to be loved to be a star but to have the courage to be hated in equal measure to be an actor. Here’s to cinema mirroring life. To protagonists who don’t have to be restricted by their goodness and can be human and imperfect. There is perfection in imperfection and that is the beauty and the challenge of this human life. Thank you. Again and again. You all are the heroes of this story.

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.