Move to Jagran APP

RRR: जूनियर NTR ने कांटों से भरे जंगल में नंगे पैर लगाई थी दौड़, डायरेक्टर राजामौली ने किया खुलासा

जूनियर एनटीआर ने इस रनिंग सीक्वेंस के लिए जूते पहनकर रिहर्सल की थी पर राजामौली ने एक्टर को फाइनल शूट के दिन सरप्राइज कर दिया। राजामौली ने उन्हें बुल्गारिया के कांटों से भरे जंगल में नंगे पांव दौड़ने का निर्देश दिया

By Ruchi VajpayeeEdited By: Published: Sun, 09 Jan 2022 03:26 PM (IST)Updated: Sun, 09 Jan 2022 03:26 PM (IST)
Image Source: Film RRR Poster on Social media

नई दिल्ली, जेएनएन। निर्देशक राजामौली की अपकमिंग फिल्म 'RRR' का सभी बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह उनकी बाहुबली सीरीज के बाद अगली फिल्म हैं। 'RRR' भारतीय तेलुगु भाषा की पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है। जो 1920 के दशक में अपने देश के लिए लड़ने वाले, घर से दूर दो महान क्रांतिकारियों और उनकी यात्रा के बारे में कहानी कहती हैं। तेलुगु के अलावा 'RRR' कई अलग- अलग भाषाओं में भी रीलिज होगी।

loksabha election banner

इस बात में कोई शक नही है कि साउथ स्टार जूनियर एनटीआर एक मल्टी टैलेंटेड सुपरस्टार हैं। उन्होनें RRR के लिए पूरे डिवोशन के साथ कड़ी मेहनत की हैं। हाल ही में इस बात की पुष्टी उनके डायरेक्टर एस एस राजामौली ने भी की। प्रमोशन के दौरान, निर्देशक ने ट्रेलर में जूनियर एनटीआर द्वारा फिल्माए गए सबसे चर्चित रनिंग सीक्वेंस के बारे में एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। जूनियर एनटीआर के इंट्रोडक्शन सीन के बारे में बात करते हुए निर्देशक ने खुलासा किया कि उन्होंने लगभग पांच से छह महीने तक अपने शरीर को किरदार के हिसाब से मेंटेन किया।

जूनियर एनटीआर ने इस रनिंग सीक्वेंस के लिए जूते पहनकर रिहर्सल की थी, पर राजामौली ने एक्टर को फाइनल शूट के दिन सरप्राइज कर दिया। राजामौली ने उन्हें बुल्गारिया के कांटों से भरे जंगल में नंगे पांव दौड़ने का निर्देश दिया और एक्टर ने ऐसा ही किया। हालांकि जूनियर एनटीआर को कोई चोट नहीं आयी, लेकिन उनके पैर में जंगल के कांटे और नुकीले पत्थर चुभ गए थे। राजामौली ने बताया कि अभिनेता के दौड़ने से पहले फिल्म की टीम ने प्रोफेशनल फाइटर के साथ सीक्वेंस का परीक्षण भी किया था। लेकिन एक्टर ने लोकेशन पर सभी को चौंका दिया क्योंकि उन्होनें एक्शन बोलते ही लाइट की स्पीड से ट्रायल रन किया।

'RRR' 7 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना की वजह से फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया। हालांकि कास्टिंग के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसमें हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के कलाकार हैं। आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस, एन.टी. आर जूनियर, राम चरण और अजय देवगन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। जो इसे एक पैन इंडिया फिल्म बनाती। अजय देवगन, आलिया भट्ट और ओलिविया मॉरिस की यह डेब्यू तेलुगु फिल्म हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.