Move to Jagran APP

जूही चावला ने उठाया ये अनोखा कदम, किसानों को खेती के लिए जमीन देकर ऐसे कर रही हैं मदद

Juhi Chawla Help to farmers जूही चावला ने किसानों की मदद करने के लिए अपने पारिवारिक खेत किसानों को चावल उगाने के लिए दे दिए हैं।

By Mohit PareekEdited By: Published: Sat, 23 May 2020 01:28 PM (IST)Updated: Sat, 23 May 2020 01:28 PM (IST)
जूही चावला ने उठाया ये अनोखा कदम, किसानों को खेती के लिए जमीन देकर ऐसे कर रही हैं मदद
जूही चावला ने उठाया ये अनोखा कदम, किसानों को खेती के लिए जमीन देकर ऐसे कर रही हैं मदद

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से आर्थिक रुप से कमजोर लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में सरकार के साथ ही कई संगठन और देश की जनता मदद के लिए आगे आई है। बॉलीवुड की हस्तियों ने भी इस सकंट के दौर में सरकार और गरीब लोगों की काफी मदद की है। सभी सेलेब्स अलग अलग तरीकों से लोगों की मदद कर रहे हैं, जिसमें पीएम-सीएम फंड में सहायता देना, डेली वैजेज वर्कर्स को खाना और पैसे देना, पीपीई किट उपलब्ध करवाना, क्वारंटाइन सेंटर बनाना आदि शामिल है।

loksabha election banner

अब बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जो खास तरीके से लोगों की मदद कर रही हैं। एक्ट्रेस और पर्यावरणविद् जूही चावला किसानों की मदद के लिए आगे आई हैं और उन्होंने किसानों को खेती करने के लिए अपनी जमीन दे दी है। जी हां, जूही चावला ने उन किसानों को अपनी जमीन खेती करने के लिए दे दी है, जिनके पास जमीन नहीं है। इससे किसान उनकी जमीन पर खेती करके पैसे कमा सकते हैं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

I don't really miss dressing up or wearing make-up... happiest in my PJs & hair oiled 😅..but I definitely miss some behind the scene action 😉👍 #AllWillBeWell

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla) on

दरअसल, एक्ट्रेस की एक फैमिली जमीन मुंबई के बाहरी इलाके में है, जहां एक्सपर्ट की एक टीम ऑरगेनिक खेती पर काम कर रही है। जूही ने अब यह जमीन उन किसानों को उपलब्ध करवाई है, जिनके पास जमीन नहीं है और अब वे किसान यहां चावल की खेती कर सकेंगे। एक समाचार पत्र को जूही ने बताया कि किसान जमीन पर खेती कर सकेंगे और चावल उगा सकते हैं। बदले में हम अपने लिए इस खेती से छोटा सा हिस्सा रखेंगे।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

I don't really miss dressing up or wearing make-up... happiest in my PJs & hair oiled 😅..but I definitely miss some behind the scene action 😉👍 #AllWillBeWell

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla) on

जूही ने आगे यह भी कहा, 'यह कोई नई बात नहीं है। पुराने वक्त में लोग इसी प्रकार से खेती करते थे और हम वैसा ही कर रहे हैं। हमारे किसानों को जमीन की मिट्टी के साथ-साथ हवा और कई अन्य पहलुओं के बारे में अच्छे से पता है।' साथ ही जूही चावला ने बताया कि उन्होंने अपने लोगों को चावल की क्वालिटी पर ध्यान देने के लिए कहा है और वो सिर्फ आर्गेनिक तरीके से ही चावल उगाएंगे। इससे किसानों और उनको दोनों को ही फायदा होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.