Move to Jagran APP

Jr NTR ने दी कोरोना को मात, पोस्ट शेयर कर फैंस से कोविड को गंभीरता से लेने का किया आग्रह

देश में कोरोना वायरस के केसों में भारी गिरावट दर्ज की गई है लेकिन देश में कोविड-19 का कहर अभी जारी है। सेलेब्स इस वायरस की चपेट में आए थे जो अब कोरोना को मात देकर अपने स्वास्थ होने की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं।

By Nitin YadavEdited By: Published: Wed, 26 May 2021 03:02 PM (IST)Updated: Wed, 26 May 2021 03:02 PM (IST)
Jr NTR ने दी कोरोना को मात, पोस्ट शेयर कर फैंस से कोविड को गंभीरता से लेने का किया आग्रह
Jr NTR beats Corona, shares post and urges fans to take covid seriously

नई दिल्ली, जेएनएन। देश में कोरोना वायरस के केसों में भारी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन देश में कोविड-19 का कहर अभी जारी है। वहीं कई सेलेब्स इस वायरस की चपेट में आए थे, जो अब कोरोना को मात देकर अपने स्वास्थ होने की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं।

loksabha election banner

अब साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर अपने कोरोना मुक्त होने की जानकारी शेयर की है। इस पोस्ट को ट्विटर पर शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘मुझे बताते हुए ये खुशी हो रही है कि मैं कोविड निगेटिव टेस्ट हुआ हूं। आप सभी की दुआओं के लिए धन्यवाद।’ पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, मैं इस अवसर पर अपने डॉक्टर प्रवीण कुलकर्णी और मेरे चचेरे भाई डॉ. वीरू को मेरी बेहतरीन देखभाल और मेरी मदद करने के बहुत-बहुत धन्यवाद।’

वहीं उन्होंने दूसरी में लोगों से कोविड-19 को गंभीरता से लेने का आग्रह करते हुए लिखा, ‘कोविड-19 को बहुत गंभीरता से लेने की जारूरत है। लेकिन ये एक ऐसी बीमारी है। जिसे अच्छी देखाभाल और पॉजीटिव सोच से कोविड को हराया जा सकता है। इस ल़ड़ाई में आपकी इच्छा शक्ति ही आपका सबसे बड़ा हथियार है। घबराएं नहीं, घर पर सुरक्षित रहें और मास्क पहनें।’

आपको बता दें कि जूनियार एनटीआर 10 मई को टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया था। इसकी जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था। बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही एसएस राजामौल की मोस्ट अवेटेड फिल्म आरआरआर में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो अभिनेता राम चरण के साथ अहम किरदार प्ले कर रहे हैं।

आपको बता दें कि बता दें कि ‘आरआरआर’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, फिल्म में दो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी पर आधारित है। इस पैन इंडिया ‘आरआरआर’ 13 अक्टूबर को तेलुगु सहित कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। डीवीआर दानय्या के बैनर तले निर्मित ‘आरआरआर’ एक बड़े बजट की फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन ‘बाहुबली’ निर्देशक एसएस राजामौल कर रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.