Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Janhvi Kapoor को मुंबई की झमाझम बारिश के बीच जिम से निकलते हुए किया गया स्पॉट, देखें तस्वीरें

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 24 Jul 2019 03:05 PM (IST)

    Janhvi Kapoor का बारिश के बीच जिम के बाहर स्पॉट होना उनकी कमिटमेंट को दर्शाता हैंl

    Hero Image
    Janhvi Kapoor को मुंबई की झमाझम बारिश के बीच जिम से निकलते हुए किया गया स्पॉट, देखें तस्वीरें

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) को बीती रात मुंबई के एक जिम के बाहर स्पॉट किया गया हैंl वह अपने जिम से कसरत कर निकल रहीं थीl गौरतलब है कि इस समय मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद भी जान्हवी कपूर का जिम के बाहर स्पॉट होना उनकी कमिटमेंट को दर्शाता हैंl

    जान्हवी कपूर इस मौके पर बहुत ही खूबसूरत लग रही थींl उन्होंने हाथ में कलरफुल छाता भी पकड़ रखा थाl

    जान्हवी कपूर ने ब्लैक कलर के शॉर्ट्स और नियोन ग्रीन रंग की वर्क आउट करने वाली जर्सी पहन रखी थीl इसमें उनकी मुस्कान देखने लायक हैंl

    इस मौके पर जान्हवी कपूर रिलेक्स मूड में नजर आईl जान्हवी कपूर अपनी अदाओं से कैमरे को भी घायल करती नजर आईl

    जान्हवी कपूर जल्द फिल्म रूही आफजा में नजर आएंगीl हाल ही में वह इस फिल्म की शूटिंग करते हुए स्पॉट की गई थीl जान्हवी कपूर अभिनीत फिल्म रूही आफजा का निर्देशन हार्दिक मेहता कर रहे हैं और यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म हैl

    इस फिल्म में जान्हवी कपूर के अलावा राजकुमार राव और वरुण शर्मा की अहम भूमिका हैंl

    यह भी पढ़ें: Kriti Sanon ड्रेस को लेकर एक बार फिर फैशन पुलिस के निशाने पर, फिर हुई ट्रोल

    इस फिल्म में जान्हवी कपूर का डबल रोल हैl जान्हवी की भूमिकाओं का नाम रूही और अफसाना हैंl एक इंटरव्यू में फिल्म के निर्माता दिनेश विजन ने ने बताया था कि वह फिल्म की स्टारकास्ट से बहुत खुश और प्रभावित हैंl

    फिल्म में राजकुमार राव और वरुण शर्मा के होने के कारण यह फिल्म और रोचक लग रही हैंl सभी इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैंl