Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jacqueline Fernandez के वकील ने कोर्ट में मामला बिगड़ता देख विदेश जाने की परमिशन की याचिका ली वापस, पढ़ें पूरी खबर

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 19 May 2022 07:04 AM (IST)

    Jacqueline Fernandez Sukesh Chandras जैकलीन फर्नांडिस के वकील ने कोर्ट में मामला उनके खिलाफ जाते देख विदेश जाने की अनुमति की याचिका वापस ले ली हैl जैकलीन फर्नांडिस सुकेश चन्द्रशेखर मामले में आरोपी है और ईडी ने उनके देश छोड़ने पर रोक लगा रखी हैl

    Hero Image
    Jacqueline Fernandez Sukesh Chandrashekhar controversy: जैकलीन फर्नांडिस का नाम सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Jacqueline Fernandez Sukesh Chandrashekhar controversy: जैकलीन फर्नांडिस सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नया मोड़ आ गया हैl दरअसल अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने अबू धाबी, नेपाल और फ्रांस में हो रहे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए विदेश जाने की अनुमति मांगी थीl इसके चलते उन्होंने कोर्ट में एक याचिका दायर की थीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिस का नाम है

    अब खबर आई है कि सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में जैकलीन फर्नांडिस का नाम होने के कारण उन्होंने विदेश जाने की अनुमति की याचिका वापस ले ली हैl खबरें है कि दरअसल कोर्ट में जो बहस हुई है, वह उनके खिलाफ गई हैl इसके चलते उनके वकील ने विदेश जाने की अनुमति की याचिका वापस ले लीl

    जैकलीन फर्नांडिस ने एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट से श्रीलंकाई पासपोर्ट वापस मांगा था

    जैकलीन फर्नांडिस ने एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट से अपना श्रीलंकाई पासपोर्ट वापस मांगा था लेकिन अधिकारियों ने उन्हें पासपोर्ट देने से इंकार कर दियाl साथ ही यह भी कहा कि जैकलीन फर्नांडिस भारत छोड़ने पर वापस नहीं लौटेंगीl

    जैकलीन फर्नांडिस को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी इसी मामले में डिटेन किया गया था

    गौरतलब है कि जैकलीन फर्नांडिस का 200 करोड़ रुपए की सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नाम आया हैl उन्हें हाल ही में मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी इसी मामले में डिटेन किया गया थाl इससे पहले जैकलीन फर्नांडिस ने मामला बढ़ने पर इंस्टाग्राम पर एक वक्तव्य जारी कर अपना पक्ष रखा थाl उन्होंने कहा था, 'इस देश और यहां के लोगों ने मुझे बहुत प्यार और सम्मान दिया हैl मैं इस समय अपने जीवन के कठिन दौर से गुजर रही हूं लेकिन मैं मानती हूं कि मेरे दोस्त और मेरे प्रशंसक मेरी सहायता करेंगेl मैं अपने दोस्तों से निवेदन करती हूं कि वह ऐसी कोई भी इमेज प्रसारित ना करें, जिससे मेरी प्राइवेसी भंग होती होl आप ऐसा अपने लोगों के साथ नहीं करते हैंl आप ऐसा मेरे साथ भी नहीं करेंगेl मुझे आशा है कि मुझे न्याय मिलेगाl धन्यवादl'