Publish Date:Tue, 04 Feb 2020 04:07 PM (IST)Author: Priti Kushwaha
अरमान जैन की शादी में नीता अंबानी अपनी बेटी ईशा अंबानी के साथ पहुंची। इस दौरान सभी ईशा को ही देखते रह गए।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलवुड एक्टर और कपूर फैमिली के बेटे अरमान जैन 3 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। अरमान जैन करीश्मा और करीना कपूर के कजिन ब्रदर हैं। उनकी शादी में बॉलीवुड से लेकर कई बड़े बिजनेस वर्ल्ड के कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। अरमान की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही हैं। लेकिन शादी में सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी। शादी में सभी की नजरें ईशा अंबानी पर ही टिकी रह गईं।
अरमान जैन की शादी में नीता अंबानी अपनी बेटी ईशा अंबानी के साथ पहुंची। इस दैरान सभी ईशा को ही देखते रह गए। ईशा शादी में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं। शादी में नीता अंबानी गोल्डन और क्रीम कलर के कॉम्बिनेशन लहंगे का लहंगा पहना था। इस ड्रेस के साथ नीता ने अपने बालों को खुला रखा और इसके साथ ही वह मैचिंग ज्वैलरी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
वहीं ईशा अंबानी ने खूबसूरती और स्टाइल में अपनी मां नीता को भी पीछे छोड़ दिया। ईशा ने शादी में मशहूर डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला के ब्लश पिंक कलर के लहंगे में नजर आईं। ईशा के लहंगे पर सिल्क के धागे से सीक्वेंस और हैंड एंब्रॉयडरी का फ्लोरल वर्क हुआ है। इस ड्रेस के साथ ईशा ने गले में ग्रीन और व्हाइट स्टोन का नेक पीस और ईयर रिंग पहना था। जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था। वहीं ईशा के हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को ओपन कर रखा था। आपको बता दें कि ईशा ने ये लहंगा दूसरी बार पहना है। इससे पहले ईशा इस लहंगे को नवंबर 2019 में कजिन की शादी में कैरी कर चुकी हैं।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept