Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनाली से आई सलमान की तस्वीरें , क्या ये है झगड़ों की ख़बरों का बचाव ?

    By ManojEdited By:
    Updated: Wed, 19 Oct 2016 07:35 PM (IST)

    'ट्यूबलाइट' भारत और चीन के 1969 युद्ध पर आधारित है। सलमान फिल्‍म में एक भारतीय सेना के जवान के किरदार में नजर आएंगे, जिसे एक चीन की लड़की से प्‍यार हो जाता है।

    मुंबई। आमतौर पर सलमान खान जहां शूटिंग करते हैं वहां की जानकारी गुप्त रखी जाती है लेकिन अचानक फिल्म ' ट्यूबलाइट ' के सेट से कई सारी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया। साफ़ था ये कबीर और सलमान खान के बीच की अनबन को झूठा साबित करने की कवायद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल एक वेब पोर्टल ने खबर दी थी कि फिल्म ' ट्यूबलाइट ' के सेट पर सलमान और कबीर के बीच क्रिएटिव डिफ्रेंस बढ़ गए हैं। ख़बरों में ये भी कहा गया कि कबीर खान सलमान की देर रात तक पार्टी करने और सुबह सेट पर लेट आने से नाराज़ हैं। हालांकि कबीर खान ने सलमान से उनके झगड़े की बात को बकवास बताया है। कबीर का कहना है कि उनका पूरा ध्यान इन दिनों 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग पर लगा हुआ है।

    शाहरुख़ खान ने दिया बॉलीवुड को सबसे अनोखा आइडिया , ये है वो...

    इस बीच सलमान और कबीर की ओर से सोशल साइट्स पर कई तस्वीरें शेयर की गई हैं। कबीर खान भी लगातार अपने इंस्ट्राग्राम एकाउंट पर सलमान और अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और इससे ये माना जा रहा है कि अगर धुंआ उठ रहा है तो आग कहीं लगी जरूर है।

    VIDEO- पूनम पांडे ने फिर उतारे कपड़े , इस बार अच्छा सन्देश देने को

    @beingsalmankhan #Dappled light #Salmankhan #Tubelight #Manali # #Eid2017

    A photo posted by Kabir Khan (@kabirkhankk) on

    'ट्यूबलाइट' भारत और चीन के 1969 युद्ध पर आधारित है। सलमान फिल्म में एक भारतीय सेना के जवान के किरदार में नजर आएंगे, जिसे एक चीन की लड़की से प्यार हो जाता है। फिल्म में सलमान के भाई सोहेल खान भी काम कर रहे हैं।