Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shanaya Kapoor रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड Karan Kothari संग मालदीव में मना रहीं वेकेशन? 'तलवार' से केक काटती आईं नजर

    Shanaya Kapoor Photos अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। उनकी हॉलीडे की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस बीच एक तस्वीर को देख चर्चा जोरों पर है कि वह अपने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड करण कोठारी के साथ मालदीव में हॉलीडे एन्जॉय कर रही हैं। देखिए शनाया और करण की लेटेस्ट फोटोज।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Tue, 07 Nov 2023 05:24 PM (IST)
    Hero Image
    शनाया कपूर की मालदीव वेकेशन से फोटोज हुईं वायरल। (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shanaya Kapoor Maldives Photos: शनाया कपूर भले ही अभी तक फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा है, लेकिन वह किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। कभी शनाया अपने लुक से लाइमलाइट बटोरती हैं तो कभी अपनी लव लाइफ को लेकर। कुछ समय पहले उनका नाम करण कोठारी के साथ जोड़ा जा रहा था। अब दोनों को मालदीव में वेकेशन एन्जॉय करते हुए देखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनाया कपूर अपने बर्थडे पर मालदीव में वेकेशन एन्जॉय करने के लिए गई थीं। वह मालदीव वेकेशन से लगातार अपनी स्टनिंग फोटोज शेयर कर रही हैं। इस बीच स्टार किड की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे देख माना जा रहा है कि वह अपने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड करण के साथ छुट्टियां मना रही हैं।

    क्या रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूम रहीं शनाया कपूर?

    शनाया कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोमवार को मालदीव से कई तस्वीरें शेयर कीं। कुछ फोटोज में शनाया ब्लैक कलर की टू पीस में पोज देती हुई नजर आ रही हैं। नो-मेकअप लुक में भी वह कहर ढा रही हैं। कई तस्वीरों में एक्ट्रेस को पिंक कलर की बिकिनी में अंडरवाटर डाइविंग करते हुए देखा जा सकता है। साथ ही समंदर में बोटिंग भी करती दिख रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shanaya Kapoor🤍 (@shanayakapoor02)

    यह भी पढ़ें- BFF अनन्या पांडे और शनाया कपूर के साथ मस्ती करती दिखीं Suhana Khan, ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में ढहाया कहर

    शनाया-करण की फोटो हुई वायरल

    शनाया कपूर की सारी तस्वीरों में से एक ने सभी का ध्यान खींचा। फोटो में हसीना को क्रीम कलर की साइड कट ड्रेस में रेस्तरां में देखा जा सकता है। दिलचस्प बात ये है कि इसी लोकेशन में बैठकर करण कोठारी ने भी फोटो खिंचवाई है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फोटो देखकर लोग ये मान रहे हैं कि शनाया और करण साथ में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं।

    Shanaya Kapoor Karan Kothari

    शनाया कपूर ने तलवार से काटा केक

    संजय कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शनाया कपूर तलवार से केक काटती हुई नजर आ रही हैं। पोस्ट के साथ संजय कपूर ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे शनाया। आपके पास एक बड़ा चाकू हो सकता है।"

    Shanaya Kapoor birthday

    यह भी पढ़ें- एक्टिंग डेब्यू के लिए तैयार हैं जाह्नवी कपूर की बहन शनाया कपूर, पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी पहली फिल्म