Move to Jagran APP

भारतीय फिल्म ने टोरंटो फिल्म महोत्सव में जीता अवार्ड

टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआइएफएफ) में भारतीय फिल्मकार पैन नलिन की "एंग्री इंडियन गॉडेस" ग्रोल्स्क पीपुल्स च्वाइस अवार्ड में दूसरे स्थान पर रही। "एंग्री इंडियन गॉडेस" में संध्या मृदुल, तनिष्ठा चटर्जी, सारा जेन डायस, अनुष्का मनचंदा, अमृत, मघेरा, राजश्री देशपांडे और पवलीन गुजराल मुख्य भूमिकाओं में हैं।

By Manoj YadavEdited By: Updated: Mon, 21 Sep 2015 07:17 PM (IST)
Hero Image

टोरंटो। टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआइएफएफ) में भारतीय फिल्मकार पैन नलिन की "एंग्री इंडियन गॉडेस" ग्रोल्स्क पीपुल्स च्वाइस अवार्ड में दूसरे स्थान पर रही।

"एंग्री इंडियन गॉडेस" में संध्या मृदुल, तनिष्ठा चटर्जी, सारा जेन डायस, अनुष्का मनचंदा, अमृत, मघेरा, राजश्री देशपांडे और पवलीन गुजराल मुख्य भूमिकाओं में हैं।

संध्या मृदुल ने रविवार को ट्वीट किया, "टीआइएफएफ 2015 में अभी "एंग्री इंडियन गॉडेस" ग्रोल्स्क पीपुल्स च्वाइस अवार्ड में फर्स्ट रनर रही।"

यह 35वां साल है जब टोरंटो के दर्शकों ने ग्रोल्स्क पीपुल्स च्वाइस अवार्ड के लिए महोत्सव में अपनी पंसदीदा फिल्म के लिए मतदान किया।

महोत्सव की वेबसाइट के अनुसार, इस साल का यह अवार्ड लेनी अब्राहमसन की फिल्म "रूम" ने जीता है।

जबकि "एंग्री इंडियन गॉडेस" फर्स्ट रनर और सेकेंड रनर टॉम मैकर्टी की "स्पॉटलाइट" रही। सारा जेन डायस ने भी अवार्ड जीतने की अपनी खुशी ट्विटर पर जाहिर की है।