Move to Jagran APP

कंगना रनौत ने लांच किया खुद का प्रोडक्शन हाउस, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई से ली यह प्रेरणा!

Kangana Ranaut Production Company Manikarnika Films कंगना अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म पंगा में दिखाई देंगी इसमें वह कबड्डी प्लेयर के तौर पर नजर आएंगी।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 15 Jan 2020 03:35 PM (IST)Updated: Wed, 15 Jan 2020 10:59 PM (IST)
कंगना रनौत ने लांच किया खुद का प्रोडक्शन हाउस,  झांसी की रानी लक्ष्मीबाई से ली यह प्रेरणा!
कंगना रनौत ने लांच किया खुद का प्रोडक्शन हाउस, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई से ली यह प्रेरणा!

नई दिल्ली, जेएनएनl एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स लॉन्च की है। बहन रंगोली चंदेल ने इसके लॉन्चिंग की घोषणा ट्विटर पर की हैl इसके अलावा उन्होंने पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।

loksabha election banner

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘आज हमने कंगना के स्टूडियो ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ का उद्घाटन किया। कंगना एक निर्माता और निर्देशक के रूप में काम करेंगी और अक्षत कानूनी और वित्त विभागों की देखभाल करेंगे, उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी में फिल्म मेकिंग का कोर्स किया है।'

 

View this post on Instagram

What an incredible feat. First Indian female Director to debut in Japan. Kangana Ranaut-starrer 'Manikarnika: The Queen Of Jhansi', which released in India on January 25 this year, is set to hit the screens in Japan on January 3, 2020. . . . . #Manikarnika #KanganaRanaut #manikarnikathequeenofjhansi

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

अक्षत रनौत कंगना के भाई हैं। कंगना ने अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का निर्देशन दक्षिण भारतीय निर्देशक कृष के साथ मिलकर किया था और इसका क्रेडिट भी लिया था। कंगना और कृष दोनों फिल्म के रिलीज के दौरान एक-दूसरे पर निशाना साध रहे थेl इसके चलते फिल्म काफी विवादों में भी रही थी। ट्वीट्स की एक सीरीज में कृष ने फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया था और उन्होंने कंगना के निर्देशन पर बहुत कमेंट भी किए थे।

 

View this post on Instagram

Jab pura parivaar saath ho, tab #Panga lene mein kuch alag hi mazaa hai! The unseen side of the Panga family. @foxstarhindi @ashwinyiyertiwari @jassie.gill @therichachadha @neena_gupta @yagyabhasin @shankarehsaanloy #JavedAkhtar @saregama_official

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

जैसे ही फिल्म ने 100 करोड़ रुपये कमाए, कंगना ने मिड डे से बात की, इसमें उन्होंने कहा, 'सफलता से बढ़कर कुछ भी नहीं होता। अगर ये फिल्म खराब होती तो ये लोग इसे हाथों-हाथ नहीं लेते। ये वे लोग हैं जिन्होंने इसे छोड़ दिया था लेकिन यह एक अच्छी बात है कि हमने एक साफ-सुथरी फिल्म बनाई, किसी ने मुझे इतिहास के साथ खिलवाड़ करने का आरोप नहीं लगाया। मुझे फिल्म इंडस्ट्री के बाहर इससे जुड़ी कोई नकारात्मकता दिखाई नहीं दी। मैं दर्शकों के रिएक्शन से खुश हूं।'

कंगना अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म पंगा में दिखाई देंगी, जिसमें वह कबड्डी प्लेयर के तौर पर नजर आएंगी। कंगना अपनी तमिल और हिंदी फिल्म थलाइवी की शूटिंग भी कर रही हैं, इसमें वह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की भूमिका निभाएंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.