Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIFA Awards 2022: बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस की कैटेगरी में इन्हें मिला अवॉर्ड, सारा-अनन्या की परफॉर्मेंस ने जीता दिल

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jun 2022 07:48 AM (IST)

    IIFA Awards 2022 बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड पंकज त्रिपाठी के नाम गया। उन्हें ये अवॉर्ड लूडो में उनके बेजोड़ अभिनय के लिए दिया गया। पंकज त्रिपाठी को पुरस्कार देने के लिए स्टेज पर कृति सेनन और नरेंद्र केसर को बुलाया गया।

    Hero Image
    Sara Ali khan Ananya Pandey Performance at IIFA Awards 2022

    नई दिल्ली, जेएनएन। IIFA Awards 2022: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स 2022 का एक रंगारंग कार्यक्रम के बाद समाप्त हुआ्। दो जून से शुरू हो चुके इस समारोह का शनिवार आनी 4 जून को अंतिम दिन था। अबू धाबी स्थित यस आईलैंड में हो रहे आईफा के 22वें संस्करण में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई दिग्गजों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अवॉर्ड कैटेगरी की बात करें तो सबकी नजरें बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस के पुरस्कार पर थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by IIFA Awards (@iifa)

    इस साल बेस्ट एक्ट्रेस का आईफा 2022 अवॉर्ड एक्ट्रेस कृति सेनन को उनकी फिल्मी मिमी के लिए दिया गया। कृति को ये अवॉर्ड देने के लिए स्टेज पर  एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को बुलाया गया था। बता दें कि साल 2021 में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म मिमी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। फिल्म में कृति के काम को भी काफी सराहा गया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by IIFA Awards (@iifa)

    View this post on Instagram

    A post shared by IIFA Awards (@iifa)

    इस साल का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड एक्टर विक्की कौशल ने अपनी फिल्म सरदार उधम के लिए जीता। इस अवॉर्ड को उन्हें एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया दिया। विक्की ने अपना ये अवॉर्ड दिवंगत अभिनेता इरफान खान को समर्पित किया। दरअसल विक्की से पहले वो ही ये रोल करने वाले थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by IIFA Awards (@iifa)

    परफॉरमेंस इन ए सपोर्टिंग रोल (फीमेल) का खिताब अभिनेत्री सई ताम्हणकर ने फिल्म मिमी के लिए जीता। इस पुरस्कार को देने के लिए जेनेलिया देशमुख, अर्जुन रामपाल और हर्ष जैन साथ में मंच पर आए।   

    View this post on Instagram

    A post shared by IIFA Awards (@iifa)

    तो वहीं बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड पंकज त्रिपाठी के नाम गया। उन्हें ये अवॉर्ड लूडो में उनके बेजोड़ अभिनय के लिए दिया गया। पंकज त्रिपाठी को पुरस्कार देने के लिए स्टेज पर कृति सेनन और नरेंद्र केसर को बुलाया गया।

    View this post on Instagram

    A post shared by IIFA Awards (@iifa)

    View this post on Instagram

    A post shared by IIFA Awards (@iifa)

    दो साल बाद आयोजित हो रहे इस अवॉर्ड सेरेमनी में कई सितारों ने अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद लगाया। इसी बीच कम समय में ही अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री अनन्या पांडे ने ने भी अपनी पहली परफॉर्मेंस से आईफा के मंच पर अपना डेब्यू कर लिया है।