Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deepika Padukone के बचाव में उतरीं Huma Qureshi, रणवीर सिंह के होते हुए कई मर्दों संग डेटिंग के लिए हुई थीं ट्रोल

    Updated: Sat, 17 Feb 2024 11:34 AM (IST)

    एक हालिया इंटरव्यू में हुमा कुरैशी ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का बचाव किया है। कॉफी विद करण सीजन 8 में रणवीर सिंह संग रिलेशनशिप में होते हुए कई मर्दों को डेट करने के बयान पर दीपिका को खूब ट्रोल किया गया था। अब हुमा ने इसे नॉर्मल बताया है। हुमा ने कहा कि लोग हर बात पर ट्रोल करते हैं।

    Hero Image
    दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में उतरीं हुमा कुरैशी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण सीजन 8' (Koffee With Karan Season 8) में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की मौजूदगी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों ने कुछ ऐसे बयान दिए थे, जिसके बाद कपल को बुरी तरह ट्रोलिंग सहनी पड़ी थी, खासकर दीपिका को।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका पादुकोण ने एक सेगमेंट में कहा था कि वह शुरू में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के लिए सीरियस नहीं थीं और उनके साथ रिलेशनशिप में होते हुए उन्होंने कई दूसरे लोगों को भी डेट किया था। हालांकि, आखिर में दोनों को एक-दूसरे के लिए प्यार का एहसास हुआ। इस खुलासे से लोग हैरान रह गए थे। इस बयान ने एक्ट्रेस को मुसीबत में डाल दिया था और वह सोशल मीडिया पर भी बुरी तरह ट्रोल हुई थीं।

    यह भी पढ़ें- Entertainment: ...तो पहले हुमा ने टीवी शो के लिए लिखी थी किताब की कहानी, राइटर बनीं Huma Qureshi ने खोले राज

    दीपिका पादुकोण की ट्रोलिंग पर बोलीं हुमा कुरैशी

    दीपिका पादुकोण की आलोचना पर अब हुमा कुरैशी का रिएक्शन सामने आया है। एक्ट्रेस ने दीपिका का सपोर्ट किया है और कहा कि लोग चाहे कुछ भी करें, ट्रोलिंग तो होनी ही है। आफ्टर आवर्स विद ऑल अबाउट ईव में हुमा ने दीपिका का बचाव करते हुए कहा- 

    अह क्या बोल सकते हैं। कुछ नहीं बोल सकते हैं। यह बेतुका है। इसको लेकर नॉर्मल रहें। इसमें क्या समस्या है? नहीं, लेकिन हम सेलेब्स एक तरह की स्वादिष्ट चीज पेश करने वाले हैं, जिसकी वे (ट्रोल्स) उम्मीद कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि यह क्या है।

    मुझे नहीं लगता है कि किसी और को भी यह पता होगा। हम एक ट्रोलिंग कल्चर में हैं। सभी को ट्रोल करो। ब्लैक पहनने पर भी लोग ट्रोल करते हैं, ब्लैक न पहनो तो भी ट्रोल करते हैं। आप जानते हैं कि मेरा क्या मतलब है?

    हुमा कुरैशी आगामी फिल्म

    जल्द ही हुमा कुरैशी महारानी 3 में नजर आएंगी। पिछले महीने सीरीज का टीजर रिलीज किया गया था। अभी तक इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है।

    यह भी पढ़ें- Maharani 3 Teaser: सत्ता की कुर्सी पर फिर होगा 'महारानी' का राज, सीजन 3 में इस तैयारी से लौटेंगी हुमा कुरैशी