हुमा कुरैशी के नये बोल्ड फोटोशूट पर फिदा हुए फैंस, एक्ट्रेस को ऐसे पोज देते देख बोले- उफ! मार डाला
हुमा कुरैशी मिथ्या वेब सीरीज में हिंदी साहित्य की यूनिवर्सिटी प्रोफेसर के रोल में नजर आएंगी। इस वेब सीरीज से भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी अभिनय की दुनिया में अपनी पारी शुरू कर रही हैं। अवंतिका हुमा की स्टडेंट बनी हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज मिथ्या के लिए चर्चा में हैं। सीरीज का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया और इसके लिए हुमा को खूब तारीफें मिल रही हैं। हुमा सोशल मीडिया के जरिए वेब सीरीज के प्रमोशन में जुटी हैं और ग्लैमरस फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं।
अब गुरुवार को हुमा ने कुछ शानदार तस्वीरें पोस्ट करके मिथ्या को मिले रिस्पॉन्स के लिए फैंस और फॉलोअर्स का शुक्रिया अदा किया। इस फोटोशूट के लिए हुमा ने पिंक-ओरेंज रंग के कलर कॉम्बिनेशन का थाई स्लिट और डीप नेक कट गाउन पहना, जिसमें हुआ काफी ग्लैमरस और खूबसूरत दिख रही हैं। हुमा ने इंस्टाग्राम पर पांच तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वो अलग-अलग अंदाज में पोज दे रही हैं।
पहली तस्वीर में हुमा बैठी हुई हैं। दूसरी तस्वीर में उसी पोज में वो खिलखिला रही हैं। पांचवीं तस्वीर में हुमा अपने गाउन को एक तरफ से पकड़े हुए हैं। इन तस्वीरों के साथ हुमा ने लिखा- मिथ्या ट्रेलर के लिए आपने जो प्यार दिया, उसके लिए बहुत शुक्रिया। हुमा की इस पोस्ट पर कई फैंस ने कमेंट किये हैं। उनकी तारीफ करते हुए गॉर्जस लिखा। वहीं कुछ फैंस शायराना हो गये और अपनी भावनाओं के कविता के अंदाज में पेश किया। एक फैन ने पांचवीं तस्वीर में उनकी तुलना मर्लिन मुनरो से कर दी। वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा- उफ, मार डाला। कई फैंस ने फायर इमोजी बनाकर हुमा को कॉम्प्लिमेंट दिया।
View this post on Instagram
बता दें, मिथ्या वेब सीरीज जी5 पर 18 फरवरी को रिलीज हो रही है। इस सीरीज से भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं। सीरीज की कहानी एक यूनिवर्सिटी प्रोफेसर और स्टूडेंट के बीच तनाव पर आधारित है, जो धीरे-धीरे खतरनाक होता जाता है। हुमा प्रोफेसर के किरदार में हैं, जबकि अवंतिका स्टूडेंट बनी हैं। सीरीज का निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है। यह बीबीसी के टीवी शो चीट का अडेप्टेशन है। हुमा और अवंतिका के साथ सीरीज में परमब्रत चटर्जी, समीर सोनी, रजित कपूर मुख्य किरदारों में दिखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।