Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hrithik Sussane Pics: एक साथ पार्टी करते दिखें ऋतिक रोशन और सुजैन खान, वायरल हुई तस्वीरें

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Sun, 15 Jan 2023 04:17 PM (IST)

    Hrithik Sussanne Pics ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan) और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan ) हाल ही में एक साथ नजर आए । इस एक्स कपल के दोनों बेटों ऋदान और ऋहान की स्टेज परफॉर्मेंस थी।

    Hero Image
    Hrithik Roshan And sussane khan, saba azad

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Hrithik Sussanne  Pics: एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) सालों पहले अपनी शादी तोड़ एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। दोनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं, लेकिन अक्सर अपने बेटों की खातिर एक साथ नजर आते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। हाल ही में ये एक्स कपल एक साथ एक ही छत के नीचे पार्टी करता नजर आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋदान और ऋहान की स्टेज परफॉर्मेंस में दिखें साथ

    हाल ही में इस एक्स कपल के दोनों बेटों ऋदान और ऋहान की स्टेज परफॉर्मेंस थी। दोनों ने म्यूजिकल नाइट्स में अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी, जिसे देखने के लिए एक्स कपल एक साथ नजर आया। हालांकि इस दौरान दोनों अपने-अपने पार्टनर्स के साथ एक छत के नीचे नजर आए। इसकी एक झलक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

    सुजैन के बॉयफ्रेंड अर्सलान भी आए नजर

    इन तस्वीरों में सुजैन खान भी अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ नजर आईं। इस दौरान ऋतिक और सुजैन को मुस्कुराते हुए और अपने बेटे के लिए चीयर करते हुए भी देखा गया है।

    फराह खान ने शेयर की तस्वीरें

    सुजैन की बहन, फराह खान अली ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में ऋतिक रोशन के साथ उनकी गर्लफ्रेंड सबा आदाज दिखाई दी हैं। ऐसे में ऋतिक और सुजैन अपने-अपने पार्टनर के साथ बेटों का हौसला-अफजाई करने पहुंचे थे। गिटार बजाते हुए एड शीरन की द ए टीम गाते हुए ऋदान का एक वीडियो शेयर करते हुए फराह ने लिखा, 'ऋदान रोशन इन द हाउस ।' वहीं दूसरी ओर ऋहान का भी एक क्लिप पोस्ट करते हुए लिखा, 'ऋहान, माय रॉक स्टार।' 

    View this post on Instagram

    A post shared by Nyam Nyam Azrha (@nyamazrha)

    यह भी पढ़ें- Priyanka Nick Daughter Photo: एक साल की हुई प्रियंका-निक की बेटी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

    यह भी पढ़ें- Selfiee Motion Poster: 'सेल्फी' के लिए अक्षय कुमार और इमरान हाशमी में जबरदस्त भिड़ंत, फैंस बोले- अब होगा धमाका