Move to Jagran APP

'होटल मुंबई' के डायलॉग 26/11आतंकी हमले की रियल फोन ट्रांस्क्रिप्ट पर आधारित हैं, निर्देशक एंथोनी मरास का दावा

देव पटेल अनुपम खेर जैसे स्टार से सजी फिल्म होटल मुंबई 22 नवंबर को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए बड़े आतंकी हमले पर आधारित है।

By Vineet SharanEdited By: Published: Fri, 08 Nov 2019 10:56 AM (IST)Updated: Fri, 08 Nov 2019 11:00 AM (IST)
'होटल मुंबई' के डायलॉग 26/11आतंकी हमले की रियल फोन ट्रांस्क्रिप्ट पर आधारित हैं, निर्देशक एंथोनी मरास का दावा

नई दिल्ली, जेएनएन। देव पटेल, अनुपम खेर जैसे स्टार से सजी फिल्म 'होटल  मुंबई' 22 नवंबर को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए बड़े आतंकी हमले पर आधारित है। 10 आतंकियों के इस हमले और तीन दिनों तक चले खूनी खेल ने भारत समेत पूरी दुनिया को हिला दिया था। अब 'होटल  मुंबई' के निर्देशक एंथोनी मरास ने चौंकाने वाला दावा किया है। एंथोनी मरास ने बताया है कि होटल  मुंबई' के डायलॉग 26/11 हमले के दौरान हुए ओरिजनल फोन कॉल की ट्रांस्क्रिप्ट पर आधारित हैं। एंथनी मरास के मुताबिक उन्होंने एक साल तक इस हमले को लेकर रिसर्च किया। घटना के वक्त पुलिस, होटल ताज के स्टाफ और सरवाइवर्स के बीच फोन पर हुई वास्तविक बातचीत हासिल की। फिर को-राइटर जॉन कोली के साथ मिलकर फिल्म के डायलॉग्स लिखे हैं।

loksabha election banner

 

View this post on Instagram

Experience the gripping true story of the 2008 siege of the famed Taj Hotel. #HotelMumbai Now available on iTunes.

A post shared by Hotel Mumbai (@hotelmumbaifilm) on

हमले के सर्वाइवर्स से खुद की बातचीत

एंथनी मरास ने बताया कि उन्होंने हमले के सर्वाइवर्स पर बनीं डाक्यूमेंट्री से शुरुआती की। इसके बाद फोन कॉल की ट्रांस्क्रिप्ट हासिल की। फिर उन लोगों से बात की जो इस हमले की त्रासदी से खुद गुजरे थे। हमने लोगों की कहानियां सुनने में बहुत वक्त खर्च किया। हम जानना चाहते थे कि लोगों का अनुभव कैसा था। ताकि पर्दे पर वही दिखा सकें, जिससे लोग गुजरे थे। यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में है। यह इंडो-अमेरिकन-ऑस्ट्रेलियन फिल्म है।  फिल्म में अनुपम खेर , देव पटेल , नाजनीन बोनिदी, आर्मी हैमर और जैसन इसाक्स मुख्य भूमिका में हैं। 

 

View this post on Instagram

★★★★ The Observer describes #HotelMumbaiFilm as “galvanizing and powerful.” See it in theaters today. Now playing everywhere. Get tickets: Link in bio.

A post shared by Hotel Mumbai (@hotelmumbaifilm) on

मुंबई हमले के दौरान 174 लोगों की मौत हुई थी और 300 लोग घायल हुए थे। हमला करने वाले नौ आतंकी मारे गए थे और एक आतंकी अजमल कसाब जिंदा पकड़ा गया, जिसे बाद में 2012 में फांसी की सजा हुई। मुंबई हमले के दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ 60 घंटे तक चली थी।  

 

View this post on Instagram

“Gripping… A clockwork thriller.” #HotelMumbai is now available on Amazon. http://uni.pictures/HotelMumbai_Amazon

A post shared by Hotel Mumbai (@hotelmumbaifilm) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.