Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taylor Swift Cat Networth: टेलर स्विफ्ट की बिल्ली 800 करोड़ रुपये की मालकिन, दुनिया की सबसे अमीर पालतू नहीं

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sat, 07 Jan 2023 02:02 PM (IST)

    Taylor Swift Cat Networth टेलर स्विफ्ट की एक बिल्ली की नेटवर्थ 800 करोड़ रुपये है। खास बात यह है कि इसके बावजूद वह दुनिया की सबसे अमीर पालतू जानवर नहीं है। टेलर स्विफ्ट के पास कुल 3 बिल्लियां है।

    Hero Image
    Taylor Swift Cat Networth: टेलर स्विफ्ट हॉलीवुड सिंगर है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Taylor Swift Cat Networth: हॉलीवुड एक्ट्रेस टेलर स्विफ्ट की बिल्ली 800 करोड़ रुपये की मालकिन है। आल अबाउट कैट के अनुसार एक्ट्रेस ने बतौर पेट ओलिविया बेंसन को 2014 में गोद लिया था। तबसे टेलर स्विफ्ट अपनी बिल्ली की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती है। इतना ही नहीं, उन्होंने उनके साथ कई ऐड में भी काम किया है। टेलर स्विफ्ट अमेरिका की गायक, सॉन्ग राइटर और एक्टर है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेलर स्विफ्ट की बिल्ली ओलिविया बेंसन की नेटवर्थ 800 करोड़ रुपये है

    ओलिविया बेंसन की आज नेटवर्थ 97 मिलियन डॉलर यानी 800 करोड़ रुपये है। ओलिविया ने यह कमाई टेलर स्विफ्ट के साथ कई म्यूजिक वीडियो में काम करके पाया है। वहीं ओलिविया के नाम पर मर्चेंडाइज लाइन भी है। इसके अलावा उन्होंने कई बड़े बजट की ऐड में भी काम किया है। ऑल अबाउट कैट रिपोर्ट के अनुसार ओलिविया बेंसन का नाम टेलर स्विफ्ट ने लॉ एंड ऑर्डर एचवीयू नामक शो की एक भूमिका के नाम पर रखा है। वे इस शो की काफी बड़ी फैन है। 2011 में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'मैं अपार्टमेंट में बैठकर इस शो को घंटों देख सकती हूं।'

    यह भी पढ़ें: BAFTAs Awards Longlist: बाफ्टा अवार्ड्स 2023 से गंगूबाई काठियावाड़ी का पत्ता साफ, RRR रेस में अभी भी कायम

    टेलर स्विफ्ट ने ओलिविया बेंसन को 2014 में अडॉप्ट किया था

    टेलर स्विफ्ट ने ओलिविया बेंसन को बतौर तीसरी पेट 2014 में अडॉप्ट किया था। इसके बाद वह उनसे जुड़ी हुई कई तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती है। उसके पास इससे पहले मेरेडिथ ग्रे और बेंजामिन बटन नाम की दो बिल्लियां है। हालांकि ओलिविया बेंसन की कीमत 97 मिलियन डॉलर है जो कि भारतीय रुपये में 800 करोड़ की कीमत है। इतना होने के बावजूद भी यह दुनिया की सबसे अमीर पालतू नहीं है।

    यह भी पढ़ें: Taaza Khabar Review: लचर कहानी से कमजोर हुई भुवन बाम की वेब सीरीज की पकड़

    दुनिया का सबसे अमीर पालतू जानवर जर्मन शेफर्ड गुंटूर 6 है

    दुनिया का सबसे अमीर पालतू जानवर जर्मन शेफर्ड गुंटूर 6 है, जिसे गुंटूर कॉरपोरेशन ओन करता है। गुंटूर 6 500 मिलियन डॉलर की नेटवर्थ रखता है जबकि दूसरे नंबर पर नाला नाम की बिल्ली है। यह 100 मिलियन डॉलर का नेटवर्थ रखती है। टेलर स्विफ्ट ने कई फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी है। उनके गाने काफी फेमस होते हैं। वह एक फेमस पेट लवर भी है। हाल ही में में जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश चंद्रशेखर में 36 लाख रुपये की चार बिल्लियां गिफ्ट में दी थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Taylor Swift (@taylorswift)