नई दिल्ली, जेएनएनl हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने पुष्टि की है कि उन्होंने और जॉन पीटर्स ने अलग होने का निर्णय लिया है। यह खबर एक हाल ही में संपन्न हुई वेडिंग के 12 दिन के बाद आई है। कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि पामेला एंडरसन ने फिर से शादी कर ली है। बेवॉच स्टार ने मालिबू में जॉन पीटर्स के साथ एक सीक्रेट समारोह में शादी कर ली है।
अब पामेला ने पुष्टि की है कि उन्होंने और उसके नवविवाहित पति ने तय किया है कि दोनों को अलग हो जाना चाहिए। हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए एक बयान में एंडरसन ने कहा कि कपल को लाइफ से और एक दूसरे से जो उम्मीदें हैं उसके पुनर्मूल्यांकन के लिए कुछ समय के लिए अलग होने का मन बनाया हैं।’ पामेला ने उन सभी का आभार व्यक्त किया, जो उनकी शादी से खुश थे। हालांकि अलग होने के निर्णय के बाद अब वह कुछ प्राइवेसी चाहती है।
View this post on Instagram
पामेला एंडरसन ने कहा, ‘मैं जॉन और मेरी शादी को हाथों-हाथ लेने वालों की आभारी हूं। लाइफ एक जर्नी है और प्यार एक प्रोसेस है। उस बात को ध्यान में रखते हुए हमने अपने विवाह प्रमाणपत्र की औपचारिकता को रोकने का फैसला किया है। हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।’ पामेला के करीबी सूत्र ने खुलासा किया है कि कपल ने अपने विवाह समारोह के बाद कानूनी विवाह प्रमाणपत्र के लिए आवेदन नहीं किया है, जो 20 जनवरी को हुई थी।
View this post on Instagram
एंडरसन और पीटर ने क्रमशः चार विवाह किए हैं। एंडरसन और पीटर ने 30 साल पहले डेट किया था। दोनों कुछ महीने पहले फिर से मिले लेकिन अपने रिश्ते को छिपाकर रखा था। पामेला और जॉन ने शादी में अपने बच्चों को भी बुलाया थाl पामेला एंडरसन भारत में चल रहे बिग बॉस के एक सीजन में भी नजर आ चुकी हैंl
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप