Move to Jagran APP

मथुरा में कृष्ण को खोजने आई हॉलीवुड एक्ट्रेस 'बेटी बचाओ' मिशन पर

मैरी के इंस्टाग्राम एकाउंट पर ऐसी तस्वीरें देखी जा सकती हैं, जिनमें वो स्थानीय स्कूली बालिकाओं के साथ हैं और उनके साथ घुल-मिलकर काम कर रही हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Mon, 16 Apr 2018 05:31 PM (IST)Updated: Sun, 22 Apr 2018 08:09 AM (IST)
मथुरा में कृष्ण को खोजने आई हॉलीवुड एक्ट्रेस 'बेटी बचाओ' मिशन पर
मथुरा में कृष्ण को खोजने आई हॉलीवुड एक्ट्रेस 'बेटी बचाओ' मिशन पर

मुंबई। कठुआ, उन्नाव और सूरत जैसी घटनाओं के शोर-शराबे के बीच एक ऐसी ख़बर आयी है, जो मानवता की उजली सूरत पेश करती है। ख़ास बात ये है कि उम्मीद की ये तस्वीर सात समंदर पार से आयी है। 

loksabha election banner

भगवान कृष्ण की जन्मस्थली और उनकी लीलाओं की चश्मदीद रही मथुरा और वृंदावन नगरी इन दिनों ऐसी ही उम्मीद की रौशनी में नहा रही है, जहां हॉलीवुड एक्ट्रेस मैरी एवजेरोपोलस बेटियों को आगे बढ़ाने के मिशन पर ख़ामोशी के साथ जुटी हुई हैं।

मैरी के इंस्टाग्राम एकाउंट पर ऐसी तस्वीरें देखी जा सकती हैं, जिनमें वो स्थानीय स्कूली बालिकाओं के साथ हैं और उनके साथ घुल-मिलकर काम कर रही हैं।

मैरी यहां फूड फॉर लाइफ़ वृंदावन संस्था के साथ मिलकर ऐसी लड़कियों के लिए काम कर रही हैं, जो अपने जेंडर की वजह से समाज में ज़्यादतियों का शिकार बनती हैं।

1 year ago these two sisters, Rashmi and Gauri, aged 13 and 14, disappeared from school. Their father had decided to illegally arrange marriages for both of them. #FFLV child protection team stepped in & took a strong lawful stand to stop the dual child marriage & get the girls back in our classrooms. I am thrilled to announce that now the girls are back in school, in control of their own destiny and have dreams for their own future. They may one day get married, maybe not - but that’s their choice. ⬆️LINK IN BIO ⬆️Watch their heartbreaking story with a promising outcome in my documentary series. #endchildmarriage #genderequality #shemustcount #india #educationfirst @fflvindia

A post shared by Marie Avgeropoulos (@marieavgeropoulos) on

एक तस्वीर के साथ मैरी ने लिखा है- ''एक साल पहले 13 और 14 साल की ये दोनों बहनें रश्मि और गौरी, स्कूल से ग़ायब हो गयी थीं। उनके पिता ने ग़ैरक़ानूनी रूप से उनकी शादी करवाने का फ़ैसला किया था। फूड फॉर लाइफ़ वृंदावन की चाइल्ड प्रोटेक्शन टीम ने दखल दिया और शादी रोकने के लिए कड़े और क़ानूनी क़दम उठाए और लड़कियों को वापस कक्षाओं में पहुंचाया। मुझे ये घोषणा करते हुए ख़ुशी हो रही है कि दोनों लड़कियां वापस स्कूल जा रही हैं। अपने क़िस्मत ख़ुद बनाएंगी और भविष्य के सपने देख पाएंगी। एक दिन वो शादी करेंगी, या ना भी करें, ये उनकी अपनी पसंद है।''

My first day at the FFLV school started with the girls applying Tilaka to my forward, a sign of welcome and honour they do every morning. Some of the stories I heard today about girls being kidnapped, raped and treated less than human left me disgusted and saddened. But in my interview with Sri Radhika - Child Protection Team at Food For Life Vrindavan - I got the feeling at least this organization is making a difference. "We teach the girls this is not a hopeless situation they can do something about it and speak out with our help and support." #SheMustCount @fflvindia @withoutXfilms #donatenowthrubiolink #documentarycomingsoon produced by @olivertrevena

A post shared by Marie Avgeropoulos (@marieavgeropoulos) on

ये तस्वीर मैरी ने पिछले साल पोस्ट की थी, जब वो पहली बार स्कूल गयी थीं। इस तस्वीर के साथ मैरी ने लिखा है- फूड फॉर लाइफ स्कूल के लिए मेरा पहला दिन। लड़कियां मेरे माथे पर टीका लगाकर स्वागत कर रही हैं। कुछ लड़कियों की कहानियों के बारे में मैंने सुना कि उनका अपहरण किया गया, ज़्यादती की गयी और उनके साथ हुए अमानवीय व्यहार ने मुझे दुखी कर दिया। 

मैरी इन दोनों बच्चियों पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ She Must Count का भी हिस्सा हैं। बताया जाता है कि मैरी आध्यात्मिक झुकाव और कृष्ण के आकर्षण की वजह से मथुरा आयी थीं, जहां फूड फॉर लाइफ़ द्वारा ज़रूरतमंद लड़कियों के लिए संचालित संदीपन स्कूल को विज़िट किया।

ख़बर ये भी आयी थी कि इस स्कूल में मैरी ने एक बच्चे की शिक्षा का ख़र्च भी उठाया है। मैरी ग्रीस मूल की कनाडाई अभिनेत्री हैं। 2009 में मैरी ने आई लव यू बेथ कूपर से फ़िल्मों में पारी शुरू की थी। टीवी पर उन्होंने काफ़ी काम किया है और कई अहम सीरीज़ में काम किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.