Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी के गले में रुद्राक्ष तो किसी के माथे पर तिलक, साधु के भेष में ऐसे दिखे टॉम क्रूज समेत ये सितारे

    Hollywood Actors as Saint फिल्मों के लिए एक्टर्स कई तरह के रूप अपनाते हैं। कुछ सितारे ऐसे होते हैं जो पूरी तरह अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करते हैं। इन सबके इतर हाल ही में कुछ एक्टर्स की साधु के भेष में कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Thu, 01 Jun 2023 03:25 PM (IST)
    Hero Image
    AI generated image of Tom Cruise, Morgan Freeman and Leonardo Dicaprio

    नई दिल्ली, जेएनएन। टॉम क्रूज, लियोनार्डो डिकैप्रियो, ब्रैड पिट, आदि कुछ ऐसे हॉलीवुड के स्टार्स हैं, जिनकी लोकप्रियता पूरी दुनिया में मशहूर है। कभी सोचा है कि गोरी स्किन और मॉर्डन फेस वाले ये अभिनेता साधु के रूप में कैसे दिख सकते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने हॉलीवुड के 10 सितारों की ऐसी फोटो बनाई है, जिसे देखने के बाद उनका हुलिया पूरी तरह से बदल गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साधु के भेस में दिखे हॉलीवुड के कलाकार

    ये फोटो वायरल हो रही हैं। इन वायरल तस्वीरों में किसी ने गले में रुद्राक्ष की माला पहनी है, तो किसी ने माथे पर तिलक लगाया है। कोई तो घाट किनारे बैठे पूजा तक करता दिख रहा है। सभी ने भगवा कपड़े पहन रखे हैं। हॉलीवुड सितारों की इन फोटोज को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में लोगों को सनातन धर्म की याद आई है। चलिये जानते हैं कि कौन से एक्टर को किस तरह से साधु के भेष में बनाया गया है।

    ब्रैड पिट

    गले में रुद्राक्ष की माला और भगवा रंग का गमछा पहने मुस्कुरा रहे ब्रैड पिट को देख लग रहा है, जैसे वह किसी गली मोहल्ले में इस भेष में खड़े हैं। बैकग्राउंड देखकर लग रहा है, जैसे वह बनारस की गलियों में हैं।

    विल स्मिथ

    विल स्मिथ का हुलिया हूबहू किसी साधु जैसा ही लग रहा है। हो भी क्यों न। आखिर ये AI का कमाल है।

    टॉम क्रूज

    सामने देखकर मुस्कुरा रहे यह अभिनेता कोई और नहीं, बल्कि टॉम क्रूज हैं। माथे पर तिलक और हाथ जोड़ कर वह बैठे नजर आ रहे हैं।

    रॉबर्ट डाउनी जूनियर

    सुपरहीरो मूवीज 'आयरन मैन' और 'शरलॉक होम्स' जैसी फिल्मों के एक्टर रहे रॉबर्ट डाउनी जूनियर माथे पर तिलक लगाए नजर आ रहे हैं।

    मॉर्गन फ्रीमैन

    मॉर्गन फ्रीमैन सच में किसी साधु जैसे ही लग रहे हैं। उनको पहचान पाना भी न के बराबर लग रहा है। बैकग्राउंडर देखकर लग रहा है, जैसे वह भी बनारस की गलियों में खड़े हैं।

    कीनू रीव्स

    अमिताभ बच्चन स्टाइल में भगवा गमछा ओढ़े नजर आ रहे कीनू रीव्स एकदम भारतीय साधु लग रहे हैं।

    हैरिसन फोर्ड

    माथे पर लंबा सा तिलक लगाए और सिर को भगवा गमछे से ढके नजर आ रहे ये अभिनेता हैरिसन फोर्ड है।

    लियोनार्डो डिकैप्रियो

    हाथ में फूल लिए और भगवा गमछे में दिख रहे लियोनार्डो डिकैप्रियो को पहचान पाना इतना मुश्किल नहीं है। उनके चेहरे पर साधु वाली बात भी कम लग रही है।

    टॉम हैंक्स

    टॉम हैंक्स को साधु का लुक देने के लिए सिर्फ भगवा गमछा पहनाया गया है।

    उन्हें पहचान पाना भी आसान है।