Move to Jagran APP

Happy Birthday: बिजनेस में भी Suniel Shetty हैं बादशाह, जानें- कितना बड़ा है कारोबार?

Happy Birthday Suniel Shetty सुनील शेट्टी आज 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर जानते हैं सुनील शेट्टी से जुड़ी कई खास बातें..

By Mohit PareekEdited By: Published: Sun, 11 Aug 2019 11:50 AM (IST)Updated: Sun, 11 Aug 2019 11:51 AM (IST)
Happy Birthday: बिजनेस में भी Suniel Shetty हैं बादशाह, जानें- कितना बड़ा है कारोबार?

नई दिल्ली, जेएनएन। आज उस बॉलीवुड हस्ती का जन्म है, जिसने फिल्मी पर्दे पर कॉमेडी, एक्शन, इमोशनल, नेगेटिव किरदार से लोगों का दिल जीता है। सिर्फ फिल्मी पर्दे पर ही नहीं बल्कि बिजनेस में भी सुनील शेट्टी एकदम हिट हैं। उन्हें फिल्मों के साथ साथ उनके बिजनेस के लिए भी जाना जाता है। आज सुनील शेट्टी 58 साल के हो गए हैं, लेकिन अभी भी उनकी स्टाइल के दीवानों में कमी नहीं हुई है। उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें.. जो शायद आप नहीं जानते होंगे...

loksabha election banner

सुनील शेट्टी का जन्म कर्नाटक के मैंगलोर में हुआ और उन्होंने अपना फिल्म करियर 1992 में फिल्म 'बलवान' से शुरू किया। सुनील शेट्टी ने अपने करियर में कॉमेडी से लेकर एक्शन तक कई तरह की फिल्में की, लेकिन वो कॉमेडी में काफी हिट रहे। उनकी एक्शन फिल्मों में एक मोहरा काफी हिट हुई और उसी फिल्म से उनका करियर आसमान तक पहुंच गया। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में करीब 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है।

क्रिकेटर बनना चाहते थे सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी ने खुद इस बात का खुलासा किया था, 'मुझे एक्टिंग का बिल्कुल शौक नहीं था। मुझ पर तो देश के लिए खेलने और क्रिकेटर बनने की धुन सवार थी। एक खिलाड़ी का शरीर लचीला होता है। मैंने भी अपनी बॉडी को लचीली बनाने के लिए मार्शल आर्ट्स सीखा। लेकिन मार्शल आर्ट्स काम आया एक्शन हीरो बनने में। मुझे साजिद नाडियावाला और राजू मवानी की फिल्म में बतौर एक्शन हीरो ही पहला ब्रेक मिला।'

 

View this post on Instagram

At the launch of my brother & GOOOD man, @gulshangrover’s autobiography ‘Bad Man!’ Absolute must read! Inspiring! Congratulations Gullu!

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty) on

वहीं उनके करियर को उनकी कॉमेडी फिल्मों से भी काफी बल मिला। फिल्म हेराफेरी, फिर हेराफेरी जैसी फिल्मों में सुनील शेट्टी की कॉमेडी को काफी पसंद किया गया। ऐसा नहीं है कि सुनील शेट्टी ने सिर्फ एक्शन या कॉंमेडी फिल्मों में काम किया, बल्कि उनके नेगेटिव किरदार भी काफी हिट रहे। फिल्म धड़कन के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ खलनायक का अवॉर्ड भी मिला। मोहरा, हेराफेरी और धड़कन के अलवा भी सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की जोड़ी ने 'वक्त हमारा है', 'सपूत', 'आवारा पागल दीवाना' और 'फिर हेराफेरी' समेत कई यादगार फिल्में कीं।

 

View this post on Instagram

At the launch of my brother & GOOOD man, @gulshangrover’s autobiography ‘Bad Man!’ Absolute must read! Inspiring! Congratulations Gullu!

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty) on

बिजनेस में भी है बड़ा नाम

सुनील शेट्टी फिल्मों के साथ अपने बिजनेस के लिए भी जाने जाते हैं। उनके कई रेस्टोरेंट, क्लब हैं और वो कहा जाता है कि वो एडवेंचर पार्क के भी को-ओनर हैं। रेस्टोरेंट के साथ साथ उन्होंने लग्जरी फर्नीचर, होम डेकोर जैसी फील्ड में अपना बिजनेस फैला चुके हैं। इसके साथ ही रियल एस्टेट में भी उन्होंने हाथ आजमाया है और रियल एस्टेट में अच्छा काम करते हैं। माना जाता है कि वो फिल्मों के अलावा अपने बिजनेस से करोड़ों रुपये कमा चुके हैं।  

 

View this post on Instagram

A FEW YEARS FROM NOW !! Happy Sunday ... Mind fresh ... No job ... No stress 👊🏾 #FaceApp #BeardChallenge

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty) on

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.