Move to Jagran APP

Happy Birthday Shilpa Shetty: फिल्में ही नहीं बल्कि ये हैं शिल्पा के स्ट्रॉन्ग Fan बेस का बड़ा कारण

Happy Birthday Shilpa Shetty 8 जून को शिल्पा शेट्टी अपना जन्मदिन मनाती हैं। 43 साल की शिल्पा 1975 में मैंगलोर में जन्मीं थीं।

By Rahul soniEdited By: Published: Sat, 08 Jun 2019 07:58 AM (IST)Updated: Sat, 08 Jun 2019 07:04 PM (IST)
Happy Birthday Shilpa Shetty: फिल्में ही नहीं बल्कि ये हैं शिल्पा के स्ट्रॉन्ग Fan बेस का बड़ा कारण
Happy Birthday Shilpa Shetty: फिल्में ही नहीं बल्कि ये हैं शिल्पा के स्ट्रॉन्ग Fan बेस का बड़ा कारण

नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Birthday Shilpa Shetty शिल्पा शेट्टी उस शख्सियत का नाम है जो फिल्मों से दूर होते हुए भी अपने फैंस के बीच लगातार एक्टिव हैं। रिएलिटी शो में बतौर जज से लेकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने तक, शिल्पा का फैन बेस स्ट्रॉन्ग है। फिल्म ही नहीं बल्कि ऐसे कई मामले हैं जिनसे शिल्पा एक्सर्ट हैं और यही कारण है कि उनके फैंस की संख्या लगातार बढ़ती जा रहा है। शिल्पा शेट्टी का 8 जून यानि आज 43वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं शिल्पा शेट्टी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें जो आपको इंस्पायर भी करेंगी। 

loksabha election banner

8 जून को शिल्पा शेट्टी अपना जन्मदिन मनाती हैं। 43 साल की शिल्पा 1975 में मैंगलोर में जन्मीं थीं। शिल्पा के माता-पिता टेम्पर प्रूफ वॉटर कैम्प्स का बिज़नस करते थे। हालांकि, शिल्पा ने अपनी पढ़ाई मुंबई से ही की है। बहुत कम लोग जानते हैं कई शिल्पा ने भरतनाट्यम डांस में प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी ली है। अपने स्कूल टाइम में वो वॉलीबॉल टीम के कैप्टन रही हैं। और तो और शिल्पा कराटे में ब्लैक बेल्ट भी हैं।

बाज़ीगर से किया था डेब्यू

1993 में फिल्म बाज़ीगर से अपना डेब्यू करने वालीं शिल्पा आज एक सक्सेसफुल बिज़नेस वुमन भी हैं। इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर नहीं था। ये उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से इंडस्ट्री में डेब्यू भी किया और सक्सेस भी हुईं। कभी रिलेशनशिप की खबरों ने किया उन्हें फेमस तो कभी अमेरिकन रीऐलिटी शो की विनर बन कर बटोरीं सुर्खियां।

शाहरुख़ खान के साथ फिल्म 'बाज़ीगर' में शिल्पा शेट्टी ने अपने अभिनय से लाखों लोगों का दिल जीता था। इससे पहले शिल्पा मॉडलिंग करती थीं और इस फिल्म के लिए उन्हें कई अवार्ड्स भी मिले थे। साल 1994 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में शिल्पा के डबल रोल को ख़ूब सराहा गया। मगर, इसके बाद शिल्पा के फिल्मी करियर पर मानों किसी की नज़र लग गई थी। 5 सालों तक उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई पर फिर साल 2000 में आई 'धड़कन'। अक्षय कुमार के साथ एक बार फिर शिल्पा शेट्टी की केमिस्ट्री को पसंद किया गया। 'बाज़ीगर' तो उनके फिल्मी करियर की शुरुआत थी और 'धड़कन' एक बड़ा टर्निंग पॉइंट।

फिल्म 'धड़कन' के बाद अक्षय के साथ उनकी रिलेशनशिप के चर्चे भी खूब हुए। शिल्पा, अक्षय और रवीना के लव ट्राइंगल को लेकर भी खूब खबरें आई थीं। ख़बरें तो यहां तक थीं कि शिल्पा अक्षय से शादी करने वाली हैं और बॉलीवुड इंडस्ट्री भी छोड़ने वाली है। लेकिन, धीरे-धीरे सब साफ हो गया और शिल्पा ने अपना फिल्मी करियर जारी रखा।

रिएलिटी शो जीत कर फिर आईं खबरों में

2007 में अमेरिकन रीऐलिटी शो बिग ब्रदर को जीत कर शिल्पा ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। 63 प्रतिशत वोटों से जीत कर शिल्पा ने पूरे भारत का नाम रोशन किया था। यह शो भी उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट था।

पर्सनल लाइफ

2009 में शिल्पा शेट्टी बिज़नेसमैन राज कुंद्रा को डेट करने लगी, जिनके साथ इन्होने आईपीएल क्रिकेट टीम 'राजस्थान रॉयल्स' खरीदी थी। साल 2009 के खत्म होते-होते नवम्बर में उन्होंने राज से शादी भी कर ली। इस दौरान शिल्पा भले ही फिल्मों से दूर रहीं मगर, अपनी पर्सनल और बिज़नेस लाइफ में शिल्पा ख़ूब आगे बढ़ रहीं थी। राज से शिल्पा का एक बेटा भी है, विआन राज कुंद्रा, जिन्हें लेकर वो अक्सर पार्टीज़ में स्पॉट की जाती हैं।

 

View this post on Instagram

Priceless Moments with ..THE one and only... The iconic Rekha Ma... (that’s what I call her) Some past life connection I feel with her. THE Mother of all reinventions, she is a trendsetter, versatile, stylish, childlike,supremely talented and hardworking... She is what legends are made of! Thankyou for inspiring me time and over again. Love you eternally always and forever... more than I can ever express♥️🧿😍😇 You were so amazing on the show. Watch #Rekha (MA) in an “Undekha” avatar, #JashneRekha only on #superdancer chapter 3 tonight at 8pm . Can’t miss it!! Only on @sonytvofficial #legend #diva #tv #judge #memories #surreal #judgemode #dance #style #icon #superdancerchapter3 #realityshow #kidsshow

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

शिल्पा एक सक्सेसफुल बिज़नेसवीमन हैं। शिल्पा ने अपने योगा स्किल्स को एक नया मोड़ दिया। उन्होंने योगा को लेकर डीवीडी लांच की, हेल्दी डाइट की बुक लिखीं जो ख़ूब पॉपुलर हुईं और अपना यूट्यूब चैनल भी खोला है जिसमें वो तरह-तरह के हेल्दी फ़ूड के रेसेपी शेयर करतीं हैं। यही नहीं शिल्पा इन रेसेपीज़ को अपने सोशल अकाउंट पर भी शेयर करती हैं और उनका Sunday Binge तो बहुत फेमस है।

 

View this post on Instagram

Virbhadrasana (variation 1 and 2) flow... Love this asana, it’s like a deep lunge. Opening up the hips, quadriceps, inner thighs, calves. It also tones and stretches the entire front of your body arms, abdominal muscles, it opens up your chest and lungs (when hands are up). This asana is great for the back and works on stretching and making the spine more flexible. The range of movement in the feet increases circulation ,warming the muscles. Building this pose works on your concentration and sharpens your balance and energy. Whoa!!! One asana (variation) and so many benefits! No wonder it’s called the “Warrior Pose”. Symbolising our inner ability to overcome our ego, our inner warrior challenges us to focus on strength, courage, balance and do it confidently with practice, making us triumphant in the War of Life! . . #virbhadrasana #warriorpose #yoga #yogi #yogahacks #mondaymotivation #winner #balance #strength #gratitude #yogalife #yogainspiration #swasthrahomastraho

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.