नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह बीते दिनों अपनी ग्रैंड शादी को लेकर काफी चर्चा में रहे। शादी के बाद नेहा और रोहन दुबई में हनीमून के लिए गए थे जहां की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे। दोनों की शादी को एक महीने से ज्यादा हो चुका है। वहीं अब शादी के बाद नेहा ने अपने पति रोहनप्रीत का 26वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान नेहा ने रोहनप्रीत पर अपना प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। उन्हें पति को खास सरप्राइज दिया। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत के जन्मदिन पर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा कक्कड़ आधी रात को रोहनप्रीत सिंह को सरप्राइज देती नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस न्यूली वेडिंग कपल के साथ उनकी पूरी फैमिली भी साथ है। नेहा, रोहनप्रीत के साथ एक नहीं बल्कि तीन केक काटती नजर आती हैं। वहीं केक काटने के दौरान नेहा बड़े ही प्यार से रोहन के गाल पर किस करती हैं। इस दौरान दोनों बेहद ही खुश नजर आते हैं। नेहा कक्कड़ के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि वहीं नेहा ने रोहन के जन्मदिन पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक प्यारा सा पोस्ट भी शेयर किया है। नेहा ने रोहनप्रीत के साथ 2 फोटोज शेयर की हैं। नेहा इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखती हैं, 'तुझसे शुरू हुई, तुझपे ही खत्म हो...दुनिया मेरी। हैप्पी बर्थडे उस शख्स को जिनकी वजह से मुझे पता चला कि जिंदगी जीने लायक है। सबसे ज्यादा केयरिंग पति रोहनप्रीत सिंह। आपको जिंदगी की सारी खुशियां मिले। आई लव यू मेरे पति परमेश्वर।' नेहा के इस पोस्ट पर भी फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप