Move to Jagran APP

Katrina Kaif Birthday: पहली फिल्म में ही किया अमिताभ बच्चन के साथ काम, कटरीना कैफ ऐसे बनीं फ्लॉप से सुपरस्टार

कटरीना कुल सात भाई बहन हैं। वहीं वह चौथे नंबर की हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की है।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Thu, 16 Jul 2020 08:42 AM (IST)Updated: Thu, 16 Jul 2020 01:52 PM (IST)
Katrina Kaif Birthday: पहली फिल्म में ही किया अमिताभ बच्चन के साथ काम, कटरीना कैफ ऐसे बनीं फ्लॉप से सुपरस्टार
Katrina Kaif Birthday: पहली फिल्म में ही किया अमिताभ बच्चन के साथ काम, कटरीना कैफ ऐसे बनीं फ्लॉप से सुपरस्टार

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेेस कटरीना कैफ का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 16 जुलाई, 1983 को हॉन्गकॉन्ग में हुआ था। आज कैटरीना अपना 37वां जन्मदिन अपनी फैमिली और फैंस के साथ सेलिब्रेट करेंगी। कटरीना कैफ ​का रियल नेम कैटरीना टॉरकेटी है। कटरीना के पिता का नाम मोहम्मद कैफ और मां का नाम सुजैन है।

loksabha election banner

कटरीना कुल सात भाई बहन हैं। वहीं वह चौथे नंबर की हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की है। बालीवुड फिल्मों में कैटरीना ने 'बूम' से डेब्यू किया। हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ कमाल नहीं किया, लेकिन अपने बोल्ड कॉन्टेंट की वजह से फिल्म खूब सुर्खियों में रही। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और गुलशन ग्रोवर लीड रोल में थे।

 

View this post on Instagram

Here’s to celebration of every story that’s unique and every journey that’s different with #alltypesoflove collection ❤️💚💙🧡💛🌈 @reebokindia @reebokclassicindia

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

इसके बाद कटरीना को कई टीवी एड और मॉडलिंग के ऑफर मिले। उसी दैरान उन्होंने एक तेलुगू फिल्म 'मल्लिसवरी' की। जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसी मूवी के बाद राम गोपाल वर्मा ने कटरीना को अपनी फिल्म 'सरकार' में एक छोटा सा रोल दिया जो काफी चर्चा में रहा।

 

View this post on Instagram

Sunday self care 🧡strengthening my hair with @emami7oils #sundayrituals #haircare #nonstickyoil #stronginsidesetoutside 📸 +💡 +🖼 design by @isakaif 😊

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

इसके बाद कटरीना कैफ के हाथ लगी सलमान खान स्टारर फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ की। बस इसी के बाद बॉलीवुड में कटरीना की किस्मत चमक उठी। वह एक-एक करके सफलता की सीढ़ी चढ़ती चली गईं और आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं।

यह भी देखें: Katrina Kaif के Birthday पर देखें उनके Top-5 Stylish Look

इस मूवी के बाद कटरीना ने कई जबरदस्त फिल्में जैसे 'नमस्ते लंदन', 'अजब प्रेम की गजब कहानी', 'वेलकम', 'रेस', 'तीस मार खान', 'पार्टनर', 'सिंह इज किंग', 'नमस्ते लंदन', 'जब तक है जान', 'राजनीति', 'न्यूयॉर्क', 'धूम 3', 'टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'ब्लू', 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'जग्गा जासूस', 'फैंटम' और 'भारत' फिल्में दीं। वहीं जल्द ही कटरीना, अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाली हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.