Move to Jagran APP

Happy Birthday Hema Malini: राज कपूर ने हेमा मालिनी को लेकर की थी ये भविष्यवाणी, जो बाद में सच साबित हुई

फिल्मों से लेकर राजनीति ​तक का सफर तय करने वाली हेमा मालिनी का आज जन्मदिन है। हेमा का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को हुआ था। हेमा आज 72 साल की हो गई हैं। हेमा मालिनी के जन्मदिन पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कई खास बातें...

By Priti KushwahaEdited By: Published: Fri, 16 Oct 2020 07:30 AM (IST)Updated: Sat, 17 Oct 2020 04:47 PM (IST)
Happy Birthday Hema Malini: राज कपूर ने हेमा मालिनी को लेकर की थी ये भविष्यवाणी, जो बाद में सच साबित हुई
Happy Birthday Hema Malini Know About Hema And Dharmendra Interesting Love Story (Photo Credit- Hema Malini's Twitter Account)

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड 'ड्रीम गर्ल' यानी हेमा मालिनी ​का फिल्मी सफर काफी शानदार रहा है। हेमा मालिनी अपने जमाने की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। उनके लिए न सिर्फ फैंस बल्कि कई हीरो के भी दिल धड़कते थे। हेमा मालिनी ने अपने फिल्मी सफर में कई हिट और यादगार फिल्में दी हैं। आज फिल्मों से लेकर राजनीति ​तक का सफर तय करने वाली हेमा मालिनी का जन्मदिन है। हेमा का जन्म 16 अक्टूबर, 1948 को हुआ था। हेमा आज 72 साल की हो गई हैं। हेमा मालिनी के जन्मदिन पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कई खास बातें...

loksabha election banner

 

View this post on Instagram

Being a pure vegetarian, I loved the organic sattvic food at @mercuregoadevaaya . Have never had such nutritious, fresh food ever. Each meal was prepared based on my Ayurvedic doshas….Truly amazing! #mercuregoadevaaya #mercurehotels #mercurehotel #accorhotels

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini) on

10वीं के बाद ही आने लगे थे फिल्मों के ऑफर   

हेमा मालिनी ने बतौर बाल कलाकर अपने करियर की शुरुआत की थी। हेमा ​दक्षिण भारत से आती हैं। इसके बावजूद उन्होंने ​हिंदी सिनेमा में बड़ा नाम हासिल किया। उनके काम की मिसाल आज भी हिंदी सिनेमा में दी जाती है। हेमा की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने चेन्नई के एक स्कूल में 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई की। इसी दौरान उन्हें फिल्मों के  ऑफर आने लगे थे। इसी वजह से 11वीं कक्षा के दौरान ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। वहीं ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने 10वीं की परीक्षा भी बाद में पास की थी।

 

View this post on Instagram

Both Esha & Ahaana were scheduled to dance with me as it is a significant theme where I hand over the baton to the next gen - but only Esha performed - Ahaana was indisposed. Anyway it was a big success🙏 & Esha performed like a dream! She’s a natural 😘 #parampara #srifort

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini) on

फिल्मी करियर 

हेमा मालिनी के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1961 में एक तेलुगू फिल्म 'पांडव वनवासन' में एक नर्तकी का रोल निभाया था। इसके बाद साल 1968 में फिल्म 'सपनों के सौदागर' से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में लीड रोल राज कपूर ने निभाया था। इस फिल्म में हेमा मालिनी के काम को देखते हुए राज कपूर ने कहा था कि एक दिन वो फिल्म जगत का बहुत बड़ा सितारा बनेंगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही।

 

View this post on Instagram

“I was in total bliss in the holy ambience of the Banaras ghats - it is a feeling that transcends everything else!

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini) on

मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार 

उसके बाद हेमा मालिनी ने साल 1970 में फिल्म 'जॉनी मेरा नाम' में काम किया, जो सुपरहिट रही। बस फिर क्या था यहीं से हेमा का​ फिल्मी सफर चल निकला। इसके बाद उन्होंने साल 1972 में आई फिल्म 'सीता और गीता' में डबल रोल निभाया। ये फिल्म भी सुपरहिट रही और उन्होंने इसके लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार अपने नाम किया।  इसके बाद हेमा ने सैकड़ों फिल्मों में काम किया, जिनमें 'शोले', 'ड्रीमगर्ल', 'सत्ते पे सत्ता' और 'किनारा' जैसी कई फिल्में शामिल हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.