Move to Jagran APP

कर्नाटक हाई कोर्ट में अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म के खिलाफ जनहित याचिका दायर!

Good Newwz PIL trouble अक्षय कुमार करीना कपूर कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ अभिनीत यह फिल्म सभी को पसंद आ रही हैं।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Fri, 27 Dec 2019 04:25 PM (IST)Updated: Fri, 27 Dec 2019 09:39 PM (IST)
कर्नाटक हाई कोर्ट में अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म के खिलाफ जनहित याचिका दायर!

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म कलाकार अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ अभिनीत फिल्म गुड न्यूज़ आज स्क्रीन पर रिलीज हुईl फिल्म को मिल रहे रिस्पांस को एन्जॉय करने के पहले ही इस फिल्म को लेकर विवाद हो गया है और इस फिल्म के खिलाफ हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की गई है।

loksabha election banner

याचिका में कहा गया है कि यह फिल्म आईवीएफ की विश्वसनीयता के बारे में बहुत सारे भ्रम और अनिश्चितता पैदा करती हैl यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कमाल का कलेक्शन कर सकती है, फिल्म समीक्षकों ने फिल्म गुड न्यूज़ को पहले ही हिट करार दिया है। अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ अभिनीत यह फिल्म सभी को पसंद आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

#MerryChristmas from us to you! Stay tuned, we're bringing a special gift too! #GoodNewwz in cinemas 27th Dec, book your tickets now! #KareenaKapoorKhan @diljitdosanjh @kiaraaliaadvani @karanjohar @apoorva1972 @shashankkhaitan @raj_a_mehta @somenmishra @zeestudiosofficial @dharmamovies #CapeOfGoodFilms @zeemusiccompany #GoodNewwzThisFriday

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

फिल्म को सोशल मीडिया पर भी अच्छे कमेंट मिल रहे है। भले ही फिल्म को पसंद किया जा रहा हो लेकिन अब कर्नाटक हाई कोर्ट में फिल्म के खिलाफ एक जनहित याचिका दायर की गई है। कर्नाटक HC में दायर जनहित याचिका मैसूरु निवासी और यस ट्रस्ट के अध्यक्ष मीर समीम रज़ा ने दायर की है। इसमें दावा किया गया है कि यह फिल्म निःसंतान दंपतियों को गुमराह करती है और आईवीएफ सेंटर की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करती है।

 

View this post on Instagram

The Batras have arrived! #GoodNewwz in cinemas NOW!😎 Book your tickets now (link in bio) #GoodNewwzDay #KareenaKapoorKhan @diljitdosanjh @kiaraaliaadvani @karanjohar @apoorva1972 @shashankkhaitan @raj_a_mehta @somenmishra @zeestudiosofficial @dharmamovies #CapeOfGoodFilms @zeemusiccompany

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

न्यूज मिनट रिपोर्ट के अनुसार पिटीशन में लिखा है, ‘फिल्म दो निःसंतान जोड़ों के बारे में है, जो आईवीएफ कराने के लिए आते हैं, और फिर स्पर्म का आदान-प्रदान होता है। यह स्वयं आईवीएफ उपचार की विश्वसनीयता के बारे में बहुत भ्रम और अनिश्चितता पैदा करता है। निःसंतान दंपत्ति पहले से ही अत्यधिक सामाजिक और मनोवैज्ञानिक दबाव में हैं, यह आगे उन्हें इमोशनली और परेशान कर सकता है।’

 

View this post on Instagram

The Batra’s are coming to spread some cheer, this Christmas 🎄#3DaysToGoodNewwz #KareenaKapoorKhan @diljitdosanjh @kiaraaliaadvani #GoodNewwzThisFriday

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

अभी इस पर फिल्म के निर्माताओं ने अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी हैं और ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि जल्द निर्माता अपना जवाब दे सकते हैl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.