Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zeishan Qadri Cheating Case: 'गैंग ऑफ वासेपुर' के 'डेफिनेट' पर लगा 38 लाख रुपये की कार चोरी व हेराफेरी का आरोप, एफआईआर दर्ज

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2022 03:09 PM (IST)

    Zeishan Qadri Cheating Case शिकायतकर्ता शालिनी चौधरी ने कहा मैं डीसीपी विशाल ठाकुर से मिली हूंl उन्होंने मेरी बहुत सहायता की हैl उन्होंने मेरी जीशान चौधरी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई हैl मैं उनका आभार व्यक्त करती हूंl

    Hero Image
    Zeishan Qadri Cheating Case: जीशान चौधरी पर चीटिंग करने का आरोप लगा हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Zeishan Qadri Cheating Case: गैंग ऑफ वासेपुर में डेफिनेट की भूमिका निभाने वाले जीशान कादरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैl उन पर क्राइम पेट्रोल की निर्माता ने धोखा देने का आरोप लगाया हैl बॉलीवुड अभिनेता जीशान कादरी के खिलाफ 38 लाख रुपए की ऑडी कार धोखे से चुराने का आरोप निर्माता ने लगाया हैl यह आरोप क्राइम पेट्रोल के निर्माता ने अभिनेता पर लगाया हैl इस पर जीशान कादरी के खिलाफ मलाड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्राइम पेट्रोल की निर्माता शालिनी चौधरी ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'मैं और मेरे दो बच्चे मलाड में रहते हैंl मेरी कंपनी का नाम शालिनी चौधरी फिल्म्स हैl 2017 में मैं जीशान कादरी से मिली थीl तब वह अभिनेता और लेखक थेl उनकी एक कंपनी भी हैl इसमें उनकी पत्नी भी पार्टनर हैl' शालिनी चौधरी आगे कहती है, '21 जून 2022 को जीशान अपनी पत्नी के साथ मेरे घर पर आएl उन्होंने मेरे छोटे बेटे से कहा कि उन्हें सोनी सब टीवी चैनल पर एक कॉमेडी करने का ऑफर मिला हैl यह शो अप्रैल से शुरू होना था और वह मुझे इसमें पार्टनर लेना चाहते थेl'

    शालिनी आगे बताती है, 'जीशान कादरी ने आगे कहा कि उनके पास कार नहीं है और वह गाड़ी चाहते हैं, ताकि वह सोनी के दफ्तर आया-जाया करेंl इसके लिए वह अच्छी गाड़ी चाहते हैंl उन्होंने मेरा विश्वास जीत लियाl इसके बाद जीशान कादरी और उनकी पत्नी ने मेरी ऑडी A6 गाड़ी ले लीl मैंने ऐसा इसलिए, क्योंकि वे मुझे कॉमेडी शो में पार्टनर बनाने वाले थेl इसके बाद मैंने जीशान को कई बार कॉल कियाl उन्होंने मेरा फोन नहीं उठायाl मैंने उनकी पत्नी से भी संपर्क करने का प्रयास कियाl उन्होंने भी फोन नहीं उठायाl मैंने मेरी गाड़ी के बारे में कई बार पूछाl इसके बाद मुझे पता चला कि मेरी गाड़ी 12 लाख रुपए में किसी को बेच दी गई हैl'

    शालिनी आगे कहती है, 'मैंने जीशान कादरी को कई बार कॉल किया, लेकिन उन्होंने मुझे कभी भी संपर्क नहीं कियाl इसके बाद मुझे समझ में आया कि उन्होंने मुझे चीट किया हैl जब मैंने उनसे कहा कि मैं उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराउंगीl तब उन्होंने कहा कि वह मुझे मार डालेंगेl उन्होंने मुझे कई धमकी भरे फोन भी किएl इसके पहले मैंने कई बार एफआईआर कराने का प्रयास किया था, लेकिन उनके प्रभाव के कारण एफआईआर नहीं दर्ज करा पाईl'

    शालिनी ने यह भी कहा, 'इसके बाद मुझे पता चला कि मेरी गाड़ी चंडीगढ़ नंबर पर चली गई हैl अब मुझे जीशान के वकील से फोन आया कि वह मैटर शांत करना चाहते हैं और मुझे गाड़ी वापस नहीं मिलेगीl'