Move to Jagran APP

Forbes 2019: रणवीर सिंह या दीपिका पादुकोण, जानें कौन ज्यादा कमाता है

Forbes 2019 दीपिका पादुकोण ने 2018 में 112.8 करोड़ की कमाई की थी और इस साल उन्होंने 48 करोड़ रुपये कमाए है। रणवीर सिंह ने 2019 में 118.2 करोड़ रुपये कमाए हैं।

By Vineet SharanEdited By: Published: Fri, 20 Dec 2019 12:57 PM (IST)Updated: Tue, 24 Dec 2019 08:32 AM (IST)
Forbes 2019: रणवीर सिंह या दीपिका पादुकोण, जानें कौन ज्यादा कमाता है

नई दिल्ली, जेएनएन। Forbes 2019: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के कपल पावर कपल हैं और लोगों के फेवरेट भी हैं। दोनों मिलकर फिल्म इंडस्ट्री पर राज करते हैं। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की ऑनस्क्रीन और रियल लाइफ केमेस्ट्री को बेहद पंसद किया जाता है। फोर्ब्स इंडिया मैगजीन ने अपनी टॉप 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों का नाम आया है। पिछले साल भी फोर्ब्स की इस लिस्ट में दोनों का नाम आया था, लेकिन इस बार काफी कुछ बदल गया है।

loksabha election banner

पिछले साल और इस साल की कमाई

पिछले साल दीपिका पादुकोण का नाम फोर्ब्स की 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स की लिस्ट में रैंक 4 पर थीं और रणवीर सिंह 8वें नंबर पर थे। पर इस बार रणवीर इस लिस्ट में एक नंबर ऊपर जाकर 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण 4 से नीचे जाकर 10 वें स्थान पर पहुंच गई हैं। यानी रणवीर सिंह की कमाई बढ़ी है और दीपिका की घटी है। दीपिका पादुकोण ने 2018 में 112.8 करोड़ की कमाई की थी और इस साल उन्होंने 48 करोड़ रुपये कमाए है। रणवीर सिंह ने 2019 में 118.2 करोड़ रुपये कमाए हैं।

 

View this post on Instagram

Gosh! 😍 Double Whammy! 🏆🏆 ‘Best Actor in a Leading Role’ for #GullyBoy & ‘Entertainer of the Year’ at the #StarScreenAwards

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

दीपवीर की आनें वाली फिल्म

फिल्मों की बात करें तो इस साल 2019 में दीपिका पादुकोण की कोई फिल्म नहीं आई है। वहीं रणवीर सिंह की सिम्बा और गली बॉय सुपर हिट रही। रणवीर सिंह की गली इस साल ऑस्कर में भी नामांकित हुई थी, लेकिन यह फिल्म टॉप 10 में जगह बनाने में नाकाम रही। आनें वाली फिल्मों को देखें तो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण फिल्म 83 में साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। वहीं दीपिका पादुकोण, डायरेक्टर मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में नजर आएंगी और रणवीर सिंह फिल्म जयेश भाई जोरदार में दिखेंगे।

 

View this post on Instagram

@deepikapadukone @meghnagulzar @vikrantmassey87

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.