Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अनफ्रीडम' के न्‍यूड फोटो लीक पर बोलीं प्रीति गुप्‍ता

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 30 Jun 2015 10:55 AM (IST)

    फिल्‍म 'अनफ्रीडम' में टीवी सीरियल 'कहानी घर घर की' में पार्वती की बेटी का किरदार निभाने वालीं प्रीति गुप्ता ने कई न्‍यूड सीन दिए हैं। इनमें से कुछ फोट ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। फिल्म 'अनफ्रीडम' में टीवी सीरियल 'कहानी घर घर की' में पार्वती की बेटी का किरदार निभाने वालीं प्रीति गुप्ता ने कई न्यूड सीन दिए हैं। इनमें से कुछ फोटो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर लीक हो गई थीं। प्रीति ने अपनी न्यूड फोटो लीक होने पर अब चुप्पी तोड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी एक्टर का हुआ भयानक एक्सीडेंट, हालत बेहद गंभीर

    प्रीति ने कहा, 'कुछ लोगों की इस हरकत के लिए मैं काफी गुस्से में हूं। यह मेरी निजता का हनन है। यह जरा भी कूल नहीं है और अगर किसी चीज पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए तो वह ऐसी चीज ही है। ऐसे सीन शूट करने के लिए डेडिकेशन और डिसिप्लिन होना चाहिए। यह बेहद चुनौतीपूर्ण होता है।'

    हॉलीवुड सितारों से ज्यादा कमाते हैं अमिताभ

    'अनफ्रीडम' दरअसल, लेजबियन लड़कियों की कहानी है और इसे फ्लोरिडा में रहने वाले भारतीय मूल के राज अमित कुमार ने निर्देशित किया है। फिल्म को मई में अमेरिका में रिलीज किया गया। हालांकि, सेंसर बोर्ड द्वारा बताए गए सीन्स एडिट करने से मना करने पर फिल्म को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था।

    श्रद्धा कपूर पर वरुण धवन का हुआ ऐसा असर कि...!

    भारत में फिल्म पर बैन लगाए जाने पर प्रीति ने कहा कि यह गलत है। उन्होंने कहा, 'क्या हमें अपने दर्शकों की समझ पर जरा भी भरोसा नहीं है? होमोसेक्शुअल होना प्राकृतिक है, इसमें ऐसा क्या अलग है? लोगों को यह फिल्म देखनी चाहिए, ताकि उन तक मेसेज पहुंच सके।'

    प्रीति ने अपने न्यूड फोटो और फिल्म के पक्ष में काफी तर्क दिए हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि आखिर वो इतने दिनों तक चुप क्यों रहीं? क्या यह एक पब्लिसिटी स्टंट था?