Move to Jagran APP

घर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद, करण जौहर की मां ने खुद को ऐसे करवाया सैनिटाइजेशन, देखें Viral Video

फिल्म निर्माता करण जौहर के घर में भी काम करने वाले दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद से करण की पूरी फैमिली और स्टाफ के लोग 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में चले गए।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Tue, 26 May 2020 03:49 PM (IST)Updated: Tue, 26 May 2020 03:49 PM (IST)
घर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद, करण जौहर की मां ने खुद को ऐसे करवाया सैनिटाइजेशन, देखें Viral Video
घर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद, करण जौहर की मां ने खुद को ऐसे करवाया सैनिटाइजेशन, देखें Viral Video

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस की चपेट में आम हो या खास हर कोई आ रहा है। इसके कहर से सेलेब्स भी अब बच नहीं पा रहे हैं। हाल ही में जहां बोनी कपूर के घर काम करने वाले दो नौकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं अब फिल्म निर्माता करण जौहर के घर में भी काम करने वाले दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद से करण की पूरी फैमिली और स्टाफ के लोग 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में चले गए। इसी बीच करण जौहर की मां हीरू जौहर का एक वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।

loksabha election banner

 

View this post on Instagram

#karanjohar mom #hiroojohar going through sanitization process. Two members of their household staff tested positive. The BMC was informed immediately, and the building has been fumigated and sterilised by them as per the norms . In the statement said by Karan Johar " The rest of us in the family and staff are all safe and display no symptoms. We have taken the swab test this morning and have tested negative,but will remain in self isolation for next 14 days for the safety of everyone around us #karanjohar #stayhome #staysafe #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

फिल्मेकर करण जौहर की मां का जो वीडियो वायरल हो रहा है उस  वीडियो में वह खुद को सैनिटाइजेशन करवाती नजर आ रही हैं। यह सैनिटाइजेशन प्रोसेस खुद करण जौहर के घर में ही किया गया। वीडियो में में हीरू जौहर पूरी तहर से खुद को सैनिटाइजेशन करती दिख रही हैं। इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से पोस्ट किया है, जो सबका खूब ध्यान देती नजर आ रही हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वहीं कल यानी 25 मई की शाम को करण ने ट्वीट करके अपने घर काम करने वाले दो नौकरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एक नोट ट्वीट किया, जिसमें लिखा था, 'मैं आपको बताना चाहूंगा कि हमारे घर के दो स्टाफ का कोविड 19 टेस्ट पॉज़िटिव आया है। जैसे ही लक्षण सामने आये, उन्हें बिल्डिंग के एक सेक्शन में क्वारंटाइन में रख दिया गया। बीएमसी को इत्तला दी गयी, और बिल्डिंग को फ्यूमिगेट करने के साथ नियमों के अनुसार स्टरलाइज़ किया गया है। 

परिवार के बाक़ी लोग और स्टाफ सुरक्षित हैं और किसी तरह के लक्षण नहीं दिखाये हैं। हम सभी का आज सुबह स्वैब टेस्ट हुआ था, जो नेगेटिव निकला, लेकिन अगले 14 दिनों तक सेल्फ़ आइसोलेशन में रहेंगे, ताकि हमारे आस-पास वाले सुरक्षित रहें।'  

इसी नोट में करण जौहर ने आगे लिखा, 'सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और इस बात का ध्यान रखा कि सभी ज़रूरी प्रक्रियाओं का पालन हो। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि बीमारी के दौरान उन्हें सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा और देखभाल मिले। हमें उम्मीद है कि वो जल्द इससे लड़कर पूरी तरह ठीक होकर वापसी करेंगे।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.