Move to Jagran APP

COVID-19 राहत कार्य में अब करण जौहर की प्रोडक्शंस कंपनी आई आगे

COVID-19 करण जौहर के अलावा बॉलीवुड के कई कलाकार कोरोना वायरस की लड़ाई में आगे आए हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sat, 18 Apr 2020 06:16 PM (IST)Updated: Sat, 18 Apr 2020 06:17 PM (IST)
COVID-19 राहत कार्य में अब करण जौहर की प्रोडक्शंस कंपनी आई आगे
COVID-19 राहत कार्य में अब करण जौहर की प्रोडक्शंस कंपनी आई आगे

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म निर्माता करण जौहर और उनके प्रोडक्शन हाउस ने शनिवार को सहायता के लिए हाथ बढ़ाया और कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना समर्थन दिया। 

loksabha election banner

47 वर्षीय फिल्म निर्माता ने इंस्टाग्राम पर एक बयान साझा किया जिसमें लिखा था, 'पिछले एक महीने में भारत इस महामारी को दूर करने के लिए एकजुट हुआ है लेकिन इस खूंखार बीमारी के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए करने के लिए बहुत कुछ है।'

 

View this post on Instagram

We're all in this together... and we need to fight this together. It is our responsibility to support those in need of help during these tough times... which is why the Dharma family has come together to support these notable causes in their mission to aid and provide relief during the lockdown. Let's all do what we can and help in whatever way possible to overcome this. #LetsUniteAgainstCOVID

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

करण जौहर ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों और तकनीशियनों के बारे में बात की और कहा, 'लॉकडाउन के बढ़ने के चलते यह सभी के लिए कठिन होता जा रहा हैl विशेष रूप से उन श्रमिकों और तकनीशियनों के लिए जो अपनी आजीविका के लिए दैनिक मजदूरी पर निर्भर हैं। वे ऐसी स्थिति में हैं कि उनके पास यह स्पष्टता नहीं है कि उनका अगला भोजन कहां से आ रहा है... और यह डरावना हो सकता है... बहुत डरावना।'

 

View this post on Instagram

The wind beneath my wings....my voice of reason....my conscience keeper and the big love story of my life! I love you so much mama! @hiroojohar happy birthday!!!❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

करण ने आगे कहा, 'दैनिक मजदूर अपनी गलती के बिना इस स्थिति में हैं और हमें विश्वास है कि यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उनकी यथासंभव सहायता करें।' 'कुछ कुछ होता है' के निर्देशक ने घोषणा की कि इस लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए सरकार और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ एक परिवार के तौर पर अपना समर्थन देने के लिए एक साथ आए हैं। करण जौहर ने आगे कहा, 'अभी भी बहुत कुछ किया जाना है और हम सभी एकजुट होकर COVID से लड़ें।'

 

View this post on Instagram

The skeletons in my closet! Styled by @nikitajaisinghani in @loewe 📷 @thehouseofpixels

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

करण बॉलीवुड फिल्मों के निर्माता और निर्देशक हैंl वह कई फिल्मों का सफल निर्देशन कर चुके हैंl करण जौहर के अलावा बॉलीवुड के कई कलाकार कोरोना वायरस की लड़ाई में आगे आए है और सरकार को फंड भी दे चुके हैंl इनमें अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, विकी कौशल, रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन, वरुण धवन, कंगना रनोट,अनुष्का शर्मा कई कलाकार शामिल हैंl 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.