Move to Jagran APP

सोहा अली खान के पति कुणाल खेमू का खुलासा, अभिनेता के तौर पर नहीं मिला पूरा मौका

Kunal Kemmu Says As An Actor He Is Underutilised कुणाल खेमू ‘कलयुग’ ट्रैफिक सिग्नल’ ‘गो गोवा गॉन’ और ‘मलंग’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आ चुके हैं।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sun, 01 Mar 2020 12:21 PM (IST)Updated: Sun, 01 Mar 2020 07:59 PM (IST)
सोहा अली खान के पति कुणाल खेमू का खुलासा, अभिनेता के तौर पर नहीं मिला पूरा मौका
सोहा अली खान के पति कुणाल खेमू का खुलासा, अभिनेता के तौर पर नहीं मिला पूरा मौका

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सोहा अली खान के पति कुणाल खेमू ने एक इंटरव्यू में कहा है कि एक कलाकार के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें उनकी प्रतिभा दिखाने का पूरा अवसर नहीं मिला हैंl इस बारे में आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि 'गोलमाल' सीरीज में कॉमेडी करने के चलते उन्हें ज्यादातर भूमिकायें कॉमेडी की ही ऑफर होती हैं।

loksabha election banner

कुणाल खेमू ‘कलयुग’, 'ट्रैफिक सिग्नल’, ‘गो गोवा गॉन’ और ‘मलंग’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आ चुके हैं।

 

View this post on Instagram

One half fights against darkness and the other half lives in it. The duality of this character has been an extremely interesting experience as an actor. Thank you all for giving me so much love for it ❤️❤️and thank you @mohitsuri for making me Michael Rodriguez #malang

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on

कुणाल खेमू ने आगे कहा, ‘मैं यह नहीं कह सकता कि मुझमें कोई कमी है लेकिन मुझे एक अभिनेता के तौर पर मेरा मानना है कि पूरा उपयोग नहीं किया गया है। मुझे पता है कि मैं एक कलाकार के रूप में बहुत कुछ करने में सक्षम हूं। मेरे पास देने के लिए बहुत कुछ है। मेरे पास दर्शकों को देने के लिए बहुत कुछ हैं।’ कुणाल ने आगे कहा, ‘मैंने अब तक जो भी फिल्में की हैं या शायद मेरे प्रशंसक जो मेरे काम को पसंद करते हैं, उनका मानना है कि मैं एक अभिनेता के तौर पर मल्टी टैलेंटेड हूं लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि फिल्म निर्माता और कास्टिंग निर्देशक मुझे ऐसा नहीं देख रहे हैं।’

 

View this post on Instagram

It’s been 5 years and it seems like a good time to share my happiness with everyone. Thank you for being your wonderful and sometimes not so wonderful self. Thank you for all the smiles and tears thank you for all the hugs and stares. Thank you for being my friend thank you for being my wife. Thank you for making me a father and giving me a new life❤️

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on

अभिनेता ने हाल ही में मोहित सूरी की 'मलंग' में अपना टैलेंट दिखाया। फिल्म में उन्होंने एक मनोरोगी पुलिस वाले की भूमिका निभाई, जो सार्वजनिक तौर पर एक सज्जन व्यक्ति के तौर पर नजर आता है। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और दिशा पाटनी की भी अहम भूमिका थीं। कुनाल खेमू ने एक अनुभव भी शेयर कियाl

 

View this post on Instagram

One rep at a time. One breath at a time. Keep at it and keep going. Excuses never shape anything. Grit and strong will do. There is no better time to start something than right now #mondaymotivation #train #workout

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on

उन्होंने लिखा, ‘मेरे एक फिल्म निर्माता दोस्त ने मुझे बताया कि मेरे काम को लोग 'गोलमाल' की नजर से देखते है। इसलिए वह यह सोचने लगा कि मैं कॉमेडी में अच्छा हूं। उन्होंने कहा कि मेरी कॉमिक टाइमिंग अच्छी थी। फिर उन्होंने बताया कि मुझे 'मलंग' में देखकर उन्हें आश्चर्य हुआ। मुझे लगता है कि बहुत से लोग इस धारणा में रहते हैं कि मैं केवल कॉमेडी ही अच्छा कर सकता हूं। मेरे पास वास्तव में बहुत कुछ है अगर फिल्म निर्माता मुझे अलग-अलग रोल में कास्ट करते हैं।’


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.