एक फिल्म, पांच रजनीकांत, 12 अक्षय कुमार , अब जोर से कहिये OMG
इस साल दिवाली यानि 18 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही फिल्म ' 2. 0 ' का टीज़र 14 अप्रैल को और ट्रेलर 29 सितंबर को रिलीज़ किया जाएगा।
मुंबई। इस शीर्षक को पढ़कर यदि आपको अमिताभ बच्चन के शब्द अद्भुत, अविश्वसनीय , अकल्पनीय याद आएं तो ताज्जुब नहीं लेकिन साथ ही ये भी नोट कर लीजिये की बात रजनीकांत की फिल्म ' 2. 0 ' की है यानि जहां रजनीकांत हों वहां डिक्शनरी से असंभव शब्द गायब हो जाता है।
जी हाँ, शंकर की फिल्म रोबोट/ इंधीरन के दूसरे भाग यानि '2. 0' को भारतीय फिल्मों के इतिहास में ऐतिहासिक बनाने की तैयारी कर ली गई है। करीब 350 करोड़ रुपयों में बन रही रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म को लेकर सरप्राइज करने वाली कई ख़बरें आ चुकी हैं और अब उसमें एक और ख़बर जुड़ गई है। बताया जा रहा है कि फिल्म '2. 0' में अब रजनीकांत के पांच किरदार होंगे। पिछले भाग में दर्शकों ने साइंटिस्ट और रोबोट चिट्टी के रूप में दो किरदार देखे थे। दूसरे भाग में इन दोनों के साथ एक रोबोट विलेन का किरदार पहले से ही जोड़ा गया था और अब नई ख़बर है कि फिल्म में दो बौनों के किरदार भी रजनीकांत करेंगे। हालांकि इन बौने किरदारों को रजनी ही प्ले करेंगे लेकिन इसमें स्पेशल इफेक्ट्स का भी खूब इस्तेमाल किया जाएगा।
सोनाक्षी को लेकर ज्योतिष ने की थी एक भविष्यवाणी, अब हो रही है सच
इतना ही नहीं फिल्म में एक और बड़ी हैरान कर देने वाली बात अक्षय कुमार की तरफ से भी होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म में अक्षय कुमार के एक- दो नहीं 12 अलग अलग रोल होंगे। फिल्म में अक्षय विलेन का किरदार निभा रहे हैं और एक दर्जन अवतारों में कुछ रोल्स में बड़े ही क्रूर और कुरूप नज़र आएंगे। वो कभी डिजीटल कौवा बनेंगे तो कभी राक्षस। हालांकि शंकर ने ट्विटर पर फैन के पूछे गए सवाल पर सिर्फ नो कहा है लेकिन सूत्रों के मुतबिक रजनी और अक्षय के किरदारों को अभी छिपा कर रखा जा रहा है।
Exclusive: आमिर खान की बीबी ने बताया नरेंद्र मोदी पर ऐसी फिल्म बननी चाहिए
इस साल दिवाली यानि 18 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही फिल्म ' 2. 0 ' का टीज़र 14 अप्रैल को और ट्रेलर 29 सितंबर को रिलीज़ किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।